प्रतिनिधि,सीवान. मौसम की मार का असर अब भी धान खरीद पर साफ नजर आ रहा है.सरकारी केंद्रों पर धान खरीद अभियान शुरू होने के 25 दिन बाद भी अब तक मात्र 137 किसानों ने ही हिस्सा लिया है.जहां 895.856 टन धान की अब तक खरीद की गयी है. मालूम हो कि जिले में एक नवंबर से धान खरीद का अभियान चल रहा है.इसके पहले ही बेमौसम बारिश ने धान की कटाई को प्रभावित कर दिया.जिसका असर अभी भी साफ नजर आ रहा है.धान खरीद की धीमी गति को देखते हुए डीएम डा.आदित्य प्रकाश ने हाल ही समीक्षा बैठक कर केंद्रों की व्यवस्था व खरीद में तेजी लाने को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किया.अब तक जिले में कुल 115 क्रय केंद्र तय किये गये हैं.जिसमें कुल पैक्स के 111 व व्यापार मंडल के 4 केंद्र हैं.जहां धान खरीद को लेकर सभी आवश्यक इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है. पिछले वर्ष 22 हजार 737 किसान थे पंजीकृत इस बार मात्र 2710 धान खरीद को लेकर उठते सवाल के मामले में पंजीकृत किसानों की कम संख्या भी प्रमुख कारण कहे जा रहे हैं.नियमानुसार पंजीकृत किसान ही केंद्रों पर ले जाकर अपना धान बेच सकते हैं.पिछले खरीफ मौसम में धान बेचने के लिये जिले में 22 हजार 737 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था.जबकि इस बार यह संख्या अभी तक मात्र 2 हजार 710 है.ऐसे में हाल यह है कि चंद किसान ही केंद्रों पर पहुंचे पा रहे हैं. अब तक आधा दर्जन प्रखंडों में औसतन एक किसान से हुई खरीद जिले के सभी प्रखंडों पर नजर दौड़ायें तो हाल यह है कि तकरीबन आधा दर्जन से अधिक ऐसे प्रखंड है.जहां औसतन धान बेचनेवाले किसानों की संख्या एक में हैं.इस आंकड़े के मुताबिक अब तक सबसे कम महाराजगंज क्षेत्र में धान की खरीद हुई है.यहां एक मात्र किसान ने 1.300 टन धान केंद्र को उपलब्ध कराया है.इसी तरह मैरवा में भी एक किसान से मात्र खरीद हुई है.जिससे खरीद की गयी धान 2.500 टन रहा.दसरी तरफ सबसे अधिक आंकड़ो में खरीद वाले प्रखंड में सिसवन शामिल है.जहां 37 किसानों से 231.625 टन धान की खरीद हुयी है. बोले पदाधिकारी धान खरीद को लेकर सभी क्रय केंद्रों को सक्रिय किया जा रहा है.किसानों के पंजीकरण का कार्य भी लगातार जारी है.जल्द ही धान खरीद के औसत में तेजी आयेगी.इसको लेकर केंद्र प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. सौरभ कुमार जिला सहकारिता पदाधिकारी,सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

