22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान : आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में दो गिरफ्तार, इंटरनेट सेवा शुरू

सीवान (बड़हरिया) : थाना क्षेत्र के औराई गांव के दो युवकों के व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में गुरुवार की देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों संदिग्धों को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया. इसके पूर्व अफवाहों के चलते तनाव फैलने की आशंका में प्रशासन ने […]

सीवान (बड़हरिया) : थाना क्षेत्र के औराई गांव के दो युवकों के व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में गुरुवार की देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों संदिग्धों को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया. इसके पूर्व अफवाहों के चलते तनाव फैलने की आशंका में प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया. स्थिति सामान्य होने के बाद आज दूसरे दिन इंटरनेट सेवा बहाल कर दिये जाने की सूचना मिल रही है.

दोनों आरोपी गिरफ्तार

मालूम हो कि दोपहर बाद व्हाट्सएप पर एक आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने की खबर आयी. इसकी जानकारी होते ही खुद डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार साह ने माहौल बिगाड़ने की इस कोशिश को नाकाम करते हुए तत्काल आरोपितों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. दोनों अधिकारियों के संयुक्त आदेश के बाद जिले की इंटरनेट सेवा तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गयी. जिससे तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल होने से रोका जा सके. उधर तत्काल जांच तेज करते हुए देर शाम पुलिस इस कार्य में शामिल रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. बड़हरिया अंचल के सीओ वकील प्रसाद व थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र के संयुक्त पहल से दोनों की गिरफ्तारी संभव हुई. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपी औराई गांव के शिवजी साह का पुत्र मुकेश कुमार तथा बालकुंवर साह का पुत्र रामप्रवेश कुमार है. थाना कांड संख्या 225/16 में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपित को पुलिस जेल भेज दी है.

अगस्त में गोपालगंज में हुई थी ऐसी घटना

गौरतलब हो कि इससे पहले अगस्त महीने में छपरा के मकेर में एक वीडियो वायरल होने के बाद तनाव बढ़ गया था. उसके बाद प्रशासन ने छपरा, गोपालगंज और सीवान में इंटरनेट की सेवा को बंद कर दिया था. धारा 144 लगा दी गयी थी. उस दौरान प्रशासन ने सोशल मीडिया, वाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर पर रोक लगा दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें