22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिंक की खराबी से बैंक के उपभोक्ता परेशान

बैंक में दिन भर बैठ कर वापस होते हैं ग्राहक महाराजगंज : भारत की सबसे बड़ी संचार सेवा देनेवाली बीएसएनएल कंपनी आज कल सुचारु सेवा देने में विफल है. चाहे सरकारी प्रतिष्ठान हो या निजी, सभी लोग बीएसएनएल की खराब सेवा से परेशान हैं. महाराजगंज के रेलवे के आरक्षण काउंटर पर जाइए लोगों की लंबी […]

बैंक में दिन भर बैठ कर वापस होते हैं ग्राहक

महाराजगंज : भारत की सबसे बड़ी संचार सेवा देनेवाली बीएसएनएल कंपनी आज कल सुचारु सेवा देने में विफल है. चाहे सरकारी प्रतिष्ठान हो या निजी, सभी लोग बीएसएनएल की खराब सेवा से परेशान हैं. महाराजगंज के रेलवे के आरक्षण काउंटर पर जाइए लोगों की लंबी कतार दिखेगी. वहीं, शहर के बैंकों में जाइए सभी में महिला-पुरुष की लंबी कतार दिखने को मिलेगी. वहीं विभिन्न एटीएम केंद्र पर भी लंबी – लंबी कतार दिखने को मिली.
यह भीड़ कोई एक खास बैंक की बात नहीं, प्राय: भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक , केनरा बैंक, बैंक ऑफ इिंडिया सेंट्रल बैंक, आइडीआइडीबीआइ, पोस्ट ऑफिस के अलावे अन्य गैर सरकारी प्रतिस्ठान भी लिंक फेल होने के कारण कार्य बाधित रहता है. महाराजगंज स्टेशन पर भगवानपुर प्रखंड के अरुआं गाव के धनेशर राम महेशर, छोटू आदि कई दूर दराज के लोगों ने महाराजगंज स्टेशन पर टिकट के लिए आरक्षण काउंटर आने की बात बतायी .
मगर लिंक फेल होने के कारण रोजना वापस होना की बात कही. वहीं उपरोक्त विभिन्न बैंकों में अपने आवयश्क कार्य के लिए ग्राहक आये थे. लिंक फेल होने के कारण कुछ महिला पुरुष बैंक के फर्स पर बैठ कर लिंक का इंतजार कर रहे थे तो कुछ लोगों ने मान लिया कि आज भी लिंक नहीं आयेगा, तो अपने घर को वापस हो गये. लोग इसके लिए बीएसएनएल की कार्यप्रणाली को दोषी मानते हैं.
क्या कहते हैं फोन के एसडीओ
सड़क निर्माण कार्य में बार -बार ऑप्टिकल फाइबर के कट जाने से एक्सचेंज में बीमारी आ जाती है. इससे ग्राहकों को थोड़ी परेशानी हो रही है. सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदार को केबुल नहीं काटने की हिदायत दी गयी है.
अनिल कुमार, एसडीओ(टेलीफोन), महाराजगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें