सीवान. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थापित नवनियुक्त प्रधानाध्यापक को पूर्ण प्रभार नहीं देने के संबंध में विभाग ने 76 प्रधानाध्यापकों को तलब किया है. विभाग ने यह कदम प्रभार हस्तांतरण के मामले में मिल रहीं शिकायतों के आलोक में किया है. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा ने निदेशक ने गंभीरता से लेते हुए 21 नवंबर को डीइओ को पत्र भी लिखा है. माध्यमिक संभाग के डीपीओ ने बताया कि जिले के 76 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक द्वारा कार्यालय को शैक्षणिक एवं वित्तीय प्रभार अपूर्ण या अप्राप्त होने के संबंध में शिकायत की गयी है. शिकायत पत्र में नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों ने कहा है कि पूर्व के कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा शैक्षणिक या वित्तीय या पूर्ण प्रभार निर्धारित अवधि तक हस्तगत नहीं कराया गया है, जिससे विद्यालय संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है. माध्यमिक संभाग के पवन कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा प्रभार आदान-प्रदान से संबंधित सूचना एवं अन्य मामलों की समीक्षा हेतु प्रधानाध्यापक की बैठक भी आयोजित की गयी थी. जिसमें विभिन्न प्रखंड के प्रधानाध्यापक निर्धारित बैठक में अनुपस्थित थे. जिस कारण प्रभार के आदान-प्रदान के संबंध में सूचना कार्यालय को प्राप्त नहीं हुई थी.
इधर, डीपीओ ने बताया कि सभी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक को आदेश दिया गया है कि 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक होने वाली बैठक में सभी नवनियुक्त प्रधानाध्यापक व पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभार से संबंधित प्रतिवेदन एवं साक्ष्यों के साथ स्वयं ससमय बैठक में उपस्थित होगे. डीपीओ ने कहा है कि अनुपस्थित होने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा वरीय पदाधिकारी से की जाएगी.तिथिवार इन्हें किया गया तलब
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 नवंबर को आन्दर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बरवाँ, मानपुर पतेजी, उजाय व उउमावि अर्कपुर के नव नियुक्त व पूर्व प्रभारी एचएम को तलब किया गया है. ऐसे ही बड़हरिया प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय माधोपुर, माधोपुर, भोपतपुर, बनसोही, भामोपाली, सदरपुर, तेतहली, सुन्दरी, बनकट पूर्व, बहादुरपुर, पिपरहिया खड़िया टोला, लकड़ी, बसंतपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय शेखपुरा, भगवानपुर हाट प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, जुआफर व उच्च विद्यालय पंडित के रामपुर के नव नियुक्त व पूर्व प्रभारी एचएम को तलब किया गया है. ऐसे ही 29 नवंबर को दरौंदा प्रखंड के उत्क्रमित उमा विद्यालय पकवलिया, करसौत, बैदापुर, पिनर्थ खुर्द, रकौली तथा दरौली प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरपुर, डुमरहर बुजुर्ग, कृष्णपाली हिन्दी, सरना व उउमावि तियर के नव नियुक्त व पूर्व प्रभारी एचएम को तलब किया गया है. वहीं गोरेयाकोठी प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कर्णपुरा, बरहोगा पुरूषोत्तम, सादिकपुर व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सैदपुरा, गुठनी प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय जतौर, बकुलारी व उउमावि बंगरा, हसनपुरा प्रखड के उउमावि हरपुर कोटवां, हुसैनगंज प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय-सह-इण्टर कॉलेज बड़रम व उमावि बधौनी फरीदपुर को तलब किया गया है. वहीं 1 दिसंबर को हुसैनगंज प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चांप, लकड़ी नबीगंज प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय हाता टोला छाता व खवासपुर, महाराजगंज प्रखंड के उमावि तेथवां, भोपतपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय हजपुरवा व उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय माधोपुर, मैरवा प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय सेमरा व उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गांव, बड़कामांझा, कैथवली, नौतन प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय सेमरिया व प्रतापपुर, पचरूखी प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय भरतपुरा, भटवलियां, पिपरा, उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर, रघुनाथपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बडुआं नवनियुक्त व पूर्व प्रभारी एचएम को तलब किया गया है.
जबकि, 3 दिसंबर को रघुनाथपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय गभिरार, फुलवरिया व उत्क्रमित उच्च विद्यालय खुजवाँ, सिसवन प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय ग्यासपुर, रामगढ़, भीखपुर, बघौना, सिसवाँ कला, भागर व उत्क्रमित उच्च विद्यालय घुरघाट, सीवान सदर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय जियाँय, चन्दौर, जीरादेई प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तितरा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पड़री, छोटका माँझा व उच्च माध्यमिक विद्यालय भण्टापोखर के नव नियुक्त व पूर्व प्रभारी एचएम को तलब किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

