20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीवान से अपहृत व्यवसायी हरिशंकर सिंह की हत्या

सीवान / पटना : 15 नवंबर को सुबह स्टेशन पर टहलने के क्रम में अपहृत हुए सीवान के व्यवसायी हरिशंकर सिंह की हत्या करदेनेकामामलासामने आया है. पुलिस की जांच के बाद जो मामला सामने आया है उसके मुताबिक इस अपहरण और हत्याकांड में व्यवसायी हरिशंकर सिंह के चचेरे भाई के संलिप्त होने की बात सामने […]

सीवान / पटना : 15 नवंबर को सुबह स्टेशन पर टहलने के क्रम में अपहृत हुए सीवान के व्यवसायी हरिशंकर सिंह की हत्या करदेनेकामामलासामने आया है. पुलिस की जांच के बाद जो मामला सामने आया है उसके मुताबिक इस अपहरण और हत्याकांड में व्यवसायी हरिशंकर सिंह के चचेरे भाई के संलिप्त होने की बात सामने आ रही है. पुलिस इस कांड में शामिल हुए लगभग दस आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह के मुताबिक अपहरण के दूसरे दिन ही हरिशंकर सिंह की हत्या कर दी गयी थी. हत्या करने के बाद शव को जामो थाना क्षेत्र में किसी सुनसान जगहपर दफना दिया गया था.

गौरतलब हो कि हरिशंकर अपहरण कांड के खुलासा तथा अपराधियों की बरामदगी के लिए एसपी सौरभ कुमार साह ने विशेष टीम का गठन किया था.एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में एसआईटी व कई थानों के पुलिस अधिकारी शामिल थे. अपहरण के बाद से जिले के सीमावर्ती हिस्से में पुलिस ने दबिस बढ़ा दी थी. अपहरण की घटना के बाद काफी बवाल हुआ था और विरोध में नेशनल हाइवे के साथ पचरुखी बाजार भी दुकानदारों ने बंद कर दिया था. अपहरण की घटना के वक्त हरिशंकर सिंह का परिवार जमशेदपुर में उनके ससुराल मेथा. हरिशंकर सिंह के बेटे हर्षित और बेटी भी के साथ हत्या की खबर सुनने के बाद पूरा परिवार मर्माहत है. पचरूखी स्थित मकान पर मौजूद हरिशंकर के पिता शर्मानंद सिंह व मां रामावती देवी तथा छोटे भाई दिवाकर व प्रभाकर तथा अन्य सदस्य पूरी तरह टूट चुके हैं.

पुलिसिया सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पुलिस की दबिस के बाद हरिशंकर सिंह के चचेरे भाई पप्पु सिंह ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. पुलिस ने आरोपियों के खुलासे के बाद हरिशंकर सिंह का शव भी बरामद कर लिया है. पुलिस इसे आपसी विवाद में हुई घटना मानकर चल रही है. हरिशंकर सिंह का अपहरण उस वक्त हुआ था जब वो सुबह में टहल रहे थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel