नौतन. थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 54 कार्टन देसी शराब बरामद किया है. यह शराब थाना क्षेत्र के बरोहा पैक्स गोदाम के समीप झाड़ियों में छिपाकर रखी गई थी. पुलिस ने छापेमारी कर पूरी शराब जब्त कर ली. वहीं शराब तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे. थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि बरोहा पैक्स गोदाम के समीप वाली झाड़ियों में शराब की बड़ी खेप रखी गई है. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां से 54 कार्ट देसी शराब बरामद हुई. हर कार्टून में 200 मिली लीटर के 45-45 बोतल भरे हुए थे. कुल शराब की मात्रा 486 लीटर है. फरार तस्करों की पहचान थाना क्षेत्र के चितमठ गांव निवासी धर्मेंद्र चौहान और बरोहा गांव निवासी संतोष माझी के रूप में हुई है. दोनों पुराने शराब तस्कर हैं और इन पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

