15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले 5.20 लाख बिजली उपभोक्ता होंगे लाभान्वित

125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की खपत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुहर लगाते हुए उपभोक्ताओं से मंगलवार को सीधा संवाद किया. इस योजना का लाभ जुलाई की खपत के आधार पर मिलेगा और इसका असर अगस्त 2025 से जारी होने वाले बिलों में दिखाई भी दे रहा है.

प्रतिनिधि, सीवान. 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की खपत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुहर लगाते हुए उपभोक्ताओं से मंगलवार को सीधा संवाद किया. इस योजना का लाभ जुलाई की खपत के आधार पर मिलेगा और इसका असर अगस्त 2025 से जारी होने वाले बिलों में दिखाई भी दे रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना से बिजली उपभोक्ताओं से सीधा संवाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के विभिन्न प्रखंडों में बनाये गये 73 केंद्रों पर किया गया. मुख्य आयोजन शहर स्थित टाऊन हॉल में किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस योजना से बिजली के उत्पादन एवं वितरण में सूबे में क्रांतिकारी बदलाव लाया गया है. इस योजना से जिला के 5,20,958 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे. जिसमें डीएस-वन के उपभोक्ता 3,06,246, डीएस- टू के उपभोक्ता 61,242 एवं कुटीर ज्योति उपभोक्ता 1,53,470 हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट तक बिजली पूरी तरह मुफ्त मिलेगी. जिसमें ऊर्जा शुल्क, फिक्सड चार्ज और बिजली शुल्क तीनों शामिल हैं.मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की तरफ से अगले तीन वर्षो में 1.1 किलोवॉट सौर संयंत्र लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. जिसमें कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा पूर्ण वित्तीय सहायता दी जायेगी. सीधा प्रसारण के दौरान बिजली क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया गया कि उत्पादन, आपूर्ति और वितरण में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. शहरों से लेकर दूरस्थ ग्रामीण इलाकों तक बिजली पहुंची है. खपत, मांग, उपलब्धता और गुणवत्ता में लगातार वृद्धि हो रही है. स्मार्ट मीटर से बिलिंग, रिचार्ज और भुगतान को पारदर्शी किया गया है. जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि यह योजना न केवल लाखों उपभोक्ताओं के बिजली बिल का बोझ कम करेगी, बल्कि राज्य के ऊर्जा क्षेत्र में पारदर्शिता और दक्षता को भी नई दिशा देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel