बड़हरिया. सदर अनुमंडल पदाधिकारी सीवान आशुतोष कुमार गुप्ता के निर्देश पर बड़हरिया नगर पंचायत प्रशासन ने बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या को दूर करने के लिए सख्त कदम उठाया है. जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ 48 घंटे में कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है. इस संबंध में दो दिनों से प्रचार वाहन के माध्यम से अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी जा रही है. बुधवार को नगर पंचायत की ओर से प्रचार वाहन के जरिये ध्वनि विस्तारक यंत्र से घोषणा की गयी कि बड़हरिया बाजार की मुख्य सड़कों, सार्वजनिक स्थलों, अंचल एवं जिला परिषद की भूमि पर किए गए किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को 48 घंटे के अंदर स्वयं हटाया जाये, अन्यथा प्रशासन बलपूर्वक कार्रवाई करेगा. अतिक्रमण हटाने में लगने वाला पूरा खर्च संबंधित अतिक्रमणकारियों से वसूला जायेगा. अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने बताया कि बाजार के विभिन्न मार्गों में बढ़ते अतिक्रमण और जाम के कारण दुकानदारों, राहगीरों और आम जनता को भारी परेशानी होती रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों से स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की अपील की है. हालांकि इस चेतावनी का असर अभी कम दिखाई दे रहा है, लेकिन बाजार में इस अभियान को लेकर चर्चा जोरों पर है. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि कानून के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

