प्रतिनिधि,सीवान. जिले में टीबी नियंत्रण कार्यक्रम के तहत अक्टूबर माह में व्यापक जांच अभियान चलाया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरे महीने में कुल 10,450 लोगों की टीबी बीमारी की जांच की गई, जिसमें से 477 लोग टीबी से संक्रमित पाए गए.इन 477 मरीजों में 226 मरीजों की पहचान सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा, जबकि 251 मरीजों की पहचान निजी अस्पतालों के चिकित्सकों द्वारा की गई..स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मिले मरीजों में लगभग 16 मरीज एमडीआर टीबी के हैं, जो सामान्य टीबी की तुलना में अधिक जटिल मानी जाती है और इसका इलाज भी लंबे समय तक चलना पड़ता है.जिले में फिलहाल 4,347 टीबी मरीज ऐसे हैं जो नियमित रूप से दवा का सेवन कर रहे हैं .स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि टीबी के लक्षण, जैसे दो सप्ताह से अधिक खांसी, वजन कम होना, बुखार व रात में पसीना आना दिखाई देने पर तत्काल जांच कराएं. समय पर जांच और दवा लेने से टीबी पूरी तरह ठीक हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

