प्रतिनिधि , सीवान. विधानसभा चुनाव में सीवान जिला की कुल आठ विधानसभा सीटों के लिए 2908 बूथ बनाये गये हैं, जिसके लिए 3487 इवीएम का प्रयोग किया जायेगा. इसके लिए 3487 सीयू, 3487 सीयू व 3777 वीवीपैट का प्रयोग किया जायेगा. बताया जाता है कि सीवान विधानसभा सीट के निर्धारित 359 के लिए 430-430 सीयू व बीयू और 466 वीवीपैट मुहैया कराया जाएगा. वहीं जीरादेई विधानसभा के 317 बूथों के लिए 380 सीयू व 380 बीयू निर्धारित है. जबकि 412 वीवीपैट मुहैया कराया गया है.दरौली(रिजर्व) के 375 बूथों के लिए 450 सीयू व 450 बीयू और 487 वीवीवैट प्रयुक्त होगा. वहीं रघुनाथपुर के 345 बूथों के लिए 414 सीयू व 414 बीयू के साथ 448 वीवीपैट निर्धारित है. जबकि दरौंदा विधानसभा के 382 बूथों के लिए 458 सीयू व 458 बीयू और 496 वीवीपैट प्रयुक्त होंगे. वहीं बड़हरिया विधानसभा के 361 बूथों के 433 सीयू, 433 बीयू और 469 वीवीपैट प्रयोग में लाया जाएगा. जबकि गोरेयाकोठी विधानसभा के 398 बूथों के लिए 477 सीयू और 477 बीयू के साथ 517 वीवीपैट का प्रयोग होगा. महाराजगंज विधानसभा के371 बूथों के 445 बीयू और 445 सीयू के साथ 482 वीवीपैट का प्रयोग किया जायेगा. इस प्रकार जीरादेई में सबसे कम 317 बूथ और गोरेयाकोठी में सर्वाधिक 477 बूथ बनाए गए हैं. इस प्रकार जिले की कुल आठ विधानसभा सीटों के 2908 बूथों के लिए 3487 बीयू, 3487 सीयू और 3777 वीवीपैट का प्रयोग किया जायेगा. प्रयुक्त होने वाले सीयू व बीयू का 20 फीसदी व वीवीपैट का 30 फीसदी रिजर्व में रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

