22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : मैरवा में 4564 लोगों की स्क्रीनिंग में 220 मिले टीबी के मरीज

siwan news : डोर टू डोर टीम बनाकर की जा रही स्क्रीनिंग

मैरवा. टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत प्रखंड की आठों पंचायतों के उच्च जोखिम वाली आबादी की स्क्रीनिंग का कार्य शुरू हो गया है. अबतक 4564 लोगों की स्क्रीनिंग के दौरान 220 टीबी के मरीज मिले हैं. इन मरीजों को इलाज के साथ देखरेख भी की जा रही है. लक्ष्य को पूरा करने के लिए मैरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पांच टीमों का गठन किया गया है. टीम में आशा कार्यकर्ता के साथ एक वॉलंटियर शामिल है. वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक शंकर पासवान ने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत प्रखंड की आबादी 143372 है, जिसकी तीन प्रतिशत की जांच करना है. इसमें 4564 लोगों की स्क्रीनिंग में 220 टीबी के मरीज मिले हैं. टीबी की जांच के लिए जिले के बाद मैरवा में अत्याधुनिक मशीन लगायी गयी है. टीबी मरीजों की जांच से लेकर मिलने वाली सभी सुविधाएं नि:शुल्क है. टीबी मरीजों को इलाज पूरा होने तक एक हजार की सहायता राशि, निक्ष्य मित्रों द्वारा पौष्टिक आहार के साथ दवा और जांच की सुविधा दी जाती है. इसके साथ टीबी मरीजों को अस्पताल ले जाने वाले को पांच सौ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. टीबी मुक्त भारत अभियान में 60 से अधिक उम्र, शुगर, बीपी, धूम्रपान और शराब के सेवन करने वाले, पांच साल पुराने टीबी के मरीज, तीन साल पुराने टीबी मरीज के संपर्क में रहने वाले, एचआइवी मरीज की स्क्रीनिंग के लिए टीम डोर टू डोर जाकर कार्य कर रही है. मार्च तक आबादी के तीन प्रतिशत की स्क्रीनिंग करने का लक्ष्य टीम को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel