प्रतिनिधि,मैरवा. राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पंचायत में होने वाले उप चुनाव को लेकर इ वोटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कार्य समाप्त हो गया. मुख्य पार्षद पद के लिए होने वाले चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयीं है. मैरवा नगर में मुख्य पार्षद के लिए 28 जून को होने वाली वोटिंग में 2141 मतदाता घर बैठे मोबाइल एप से मतदान करेंगे. बताते चले की मैरवा नगर पंचायत में 13 वार्डो में 25 बूथ बनाये गये है. जिसमे लगभग 19 हजार 8 सौ मतदाता है.इ वोटिंग के लिए 2141 मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन किया गया है. वार्ड 1 में 148, वार्ड 2 में 200, वार्ड 3 में 163, वार्ड 4 में 199, वार्ड 5 में 178, वार्ड 6 में 119, वार्ड 7 में 101, वार्ड 8 में 148, वार्ड 9 में 189, वार्ड 10 में 138, वार्ड 11 में 155, वार्ड 12 में 202 तथा वार्ड 13 में 201 ई वोटिंग से मतदाता का रजिस्ट्रेशन हुआ है. बीडीओ धनंजय कुमार ने बताया की मुख्य पार्षद चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.मोबाइल एप से मतदान करने वालो की संख्या 2141 है. ये सभी मतदाता 28 जून को मोबाइल एप से ही मतदान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

