सीवान. जिला में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए राजेंद्र स्टेडियम स में शारीरिक दक्षता की जांच चल रही है. जहां दूसरे दिन शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा में 1400 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था. जिसमे से 891 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. जहां 1600 मीटर की दौड़ में 222 उम्मीदवार सफल हुए. वही 222 उम्मीदवारों के ऊंचाई एवं सीना माप की गई. ऊंचाई एवं सीना के निर्धारित मापदंड पूरा नही करने के कारण 07 उम्मीदवार असफल घोषित किये गये. जिसके बाद ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक की परीक्षा मे 215 उम्मीदवारो ने भाग लिया. जिसमे से 12 उम्मीदवार चिकित्सीय परीक्षण में असफल हो गये. अंत मे 203 उम्मीदवार चिकित्सीय जांच में फिट घोषित किये गये. कार के धक्के से बाइक सवार दो लोग घायल सीवान : नगर थाना क्षेत्र के रेनुआ पुल के समीप सोमवार की सुबह कार के धक्के से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज हुआ. घायलों की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर निवासी राजू कुमार व मोहित कुमार के रूप में हुई. घायल राजू ने बताया कि वे लोग बाइक पर सवार होकर सुबह में घुम रहे थे. तभी तेज रफ्तार कार ने धक्का मार दिया. इससे दोनों घायल हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है