प्रतिनिधि, सीवान. जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के तत्वावधान मेें गुरुवार से शुरू हुए चार वर्षीय स्नातक (सीबीसीएस) प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के पहले दिन 19 परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. 14 परीक्षार्थियों का निष्कासन डीएवी पीजी कॉलेज से व पांच का निष्कासन विद्या भवन महिला कॉलेज से किया गया. परीक्षा के लिए सीवान में डीएवी पीजी कॉलेज सीवान सहित जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज सीवान, राजा सिंह कॉलेज सीवान व विद्या भवन महिला कॉलेज सीवान शामिल है. पहले दिन प्रथम पाली में बोटनी, जूलोजी, भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित साइकॉल्जी, राजनीति विज्ञान, फिलास्फी व कॉमर्स विषय की तथा द्वितीय पाली में भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, सोशलॉजी, हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, म्यूजिक व भोजपुरी विषय की परीक्षा हुई. इधर परीक्षा के कदाचारमुक्त व सफल संचालन को लेकर पहले दिन परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्र ने केंद्रों का जायजा लिया. इधर डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ रामानंद राम ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे है. उन्होंने बताया कि पहले दिन जांच के दौरान नकल करते 14 परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया. प्राचार्य ने बताया कि प्रथम पाली में आवंटित 950 परीक्षार्थी की जगह 933 शामिल हुए 17 अनुपस्थित रहे और सात को निष्कासित कर दिया गया. जबकि दूसरी पाली में भी सात परीक्षार्थी निष्कासित हुए. 1124 परीक्षार्थी में 1111 शामिल हुए और 13 अनुपस्थित रहे. जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज से किसी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं मिली. प्राचार्य प्रो. मो इद्रीश आलम ने बताया कि प्रथम पाली में 721 की जगह 697 परीक्षार्थी शामिल हुए और 24 अनुपस्थित रहे. जबकि द्वितीय पाली में 889 के स्थान पर 884 परीक्षार्थी शामिल हुए और पांच अनुपस्थित रहे. वहीं राजा सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉ आदित्य चंद्र झा ने कदाचारमुक्त परीक्ष का दावा करते हुए बताया कि किसी परीक्षार्थी को नकल के आरोप में प्रथम दिन निष्कासित नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में 533 की जगह 523 परीक्षार्थी शामिल हुए और 10 अनुपस्थित रहे. जबकि द्वितीय पाली में 388 के स्थान पर 387 शामिल हुए और एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा. वहीं विद्या भवन महिला कॉलेज सीवान से पांच परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया. प्राचार्य डॉ सीबी सिंह ने बताया कि प्रथम पाली में 445 की जगह 435 परीक्षार्थी शामिल हुए, 10 अनुपस्थित रहे और पांच को नकल करते निष्कासित कर दिया गया. जबकि द्वितीय पाली में एक परीक्षार्थी का निष्कासन हुआ. आवंटित 529 की जगह 524 शामिल हुए और चार परीक्षा से अनुपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है