सीवान : कोरोना संक्रमण से निबटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच जिले में खाद्य सामग्री की सामान्य स्थिति बनाये रखने के लिए अबतक 1602 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गयी है. जिसमें दो दुकानदारों के खिलाफ जमाखोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक वस्तुओं का रेट लिस्ट भी पूर्व में जारी किया जा चुका है. सीवान के जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानों पर सामानों के उच्च दाम व जमाखोरी की शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को 98 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गयी. भगवानुपर हाट में गैस की कालाबाजारी के मामले में व एक पीडीएस दुकान पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जमाखोरी की शिकायत मिलने की स्थिति में जांच के बाद मामला सही पाये जाने पर प्रतिष्ठान को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने बताया कि जिले में खाद्य सामग्री व आवश्यक वस्तु की कमी नहीं है. उन्होंने जिले वासियों से विषम परिस्थिति में सामान्य स्थिति बनाये रखने की अपील की है.
लॉकडाउन में 1602 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी
सीवान : कोरोना संक्रमण से निबटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच जिले में खाद्य सामग्री की सामान्य स्थिति बनाये रखने के लिए अबतक 1602 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गयी है. जिसमें दो दुकानदारों के खिलाफ जमाखोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक वस्तुओं का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement