प्रतिनिधि,सीवान. जिले में धान खरीद की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस संबंध में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों, पैक्स अध्यक्षों और संबंधित विभागों को दिशा–निर्देश दिए गए.बैठक में बताया गया कि धान क्रय का कार्य शनिवार को शुरू हो गया, जो 28 फरवरी 2026 तक चलेगा.इस अवधि में किसानों से निर्धारित दरों पर सरकारी एजेंसियों के माध्यम से धान खरीदा जाएगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी सह प्रबंध निदेशक सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक सौरभ कुमार ने बताया कि प्रारंभिक चरण में पांच पैक्स को खरीद की अनुमति दी गई है, इसमें सिसवन प्रखंड के भीखपुर, सिसवा कला,दरौली प्रखंड के किशुनपाली,दोन बुजुर्ग एवं भगवानपुर हॉट प्रखण्ड के मिरजुमला समिति शामिल है.उन्होंने बताया कि शनिवार को दरौली के डुमरहर में 12 एमटी एवं सिसवन के भीखपुर पैक्स में 4.7 एमटी धान की खरीद की गई. जिले में इस वर्ष 42 समितियों को धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य दिया गया है. साथ ही, .धान खरीद टारगेट 93,445 क्विंटल निर्धारित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

