19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : पुलिस पर हमला मामले में 15 नामजद व 60 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

siwan news : चार आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहनी में हुई पुलिस टीम पर हमला मामले में थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास के बयान पर 15 नामजद और 60 से 70 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि सोमवार की सुबह 10:15 बजे सूचना मिली कि बरहनी बाजार के पास मुख्य सड़क पर एक बस से चंद्रभूषण सोनी का बच्चा ठोकर लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उक्त घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बरहनी बाजार के पास सीवान-बड़हरिया मुख्य संड़क को जाम कर दिया. सूचना पर बरहनी बाजार के पास पहुंचने पर देखा कि एक बस के पास 60 से 70 व्यक्ति मिलकर लाठी-डंडा लिये हुए तथा टायर जलाकर मुख्य सड़क को जाम किये हैं. बस के पास जैसे ही पहुंचा, तो देखा कि बस को क्षतिग्रस्त कर चालक महादेवा थाना क्षेत्र के बिंदुसार बुजुर्ग निवासी मो. तौकीर के साथ मारपीट की जा रही है, जिसे बल के सहयोग से उक्त स्थान से निकाल कर सरकारी वाहन से थाने भेजा गया एवं सड़क जाम रहने के कारण आवागमन पूर्ण रूप से बाधित था. इसके बाद पदाधिकारी एवं बल के साथ सड़क जाम करने वाले को हटाया जा रहा था कि जाम करने वालों ने पुलिस के साथ बदसलुकी करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया व हंगामा करते हुए ईंट-पत्थर चलाने लगे. इस मामले में पुलिस ने 15 नामजद यथा विवेक कुमार, मनीष कुमार, गौतम महतो, मो. हसमुदीन, धर्मेंद्र महतो, रामधनी पंडित, शंकर पंडित, अरविंद कुमार साह, शैलेश साह, अंजित कुशवाहा, गौरव यादव, पप्पू यादव, प्रेमचंद्र यादव सहित 60 से 70 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel