सीवान : रविवार की रात में पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार द्वारा नशे की हालत में पकड़े गये महादेवा ओपी थाने के एएसआइ लालबाबू मांझी को कोर्ट से जमानत तो मिल गयी. लेकिन अभी उनकी मुश्किल कम नहीं हुई है. सोमवार को कोर्ट द्वारा आदेश दिये जाने के बाद पुलिस ने ब्लड सैंपल को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला मुजफ्फरपुर भेजा है.
Advertisement
शराब पीने के मामले में निलंबित एएसआइ की मुश्किलें बढ़ीं
सीवान : रविवार की रात में पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार द्वारा नशे की हालत में पकड़े गये महादेवा ओपी थाने के एएसआइ लालबाबू मांझी को कोर्ट से जमानत तो मिल गयी. लेकिन अभी उनकी मुश्किल कम नहीं हुई है. सोमवार को कोर्ट द्वारा आदेश दिये जाने के बाद पुलिस ने ब्लड सैंपल को जांच के […]
मंगलवार को थाने का विशेष दूत ब्लड सैंपल जांच करवाने के लिए मुजफ्फरपुर रवाना हो गया. पुलिस अधीक्षक ने लालबाबू मांझी को निलंबित कर दिया है. मामला महादेवा ओपी थाने में पुलिस ने दर्ज किया है, लेकिन आरोपित महादेवा ओपी थाने के होने के कारण पुलिस अधीक्षक ने मुफस्सिल थाने के पुलिस पदाधिकारी जय श्री सिंह को अनुसंधानकर्ता बनाया है.
एसएनसीयू का उद्घाटन आज
सीवान. सदर अस्पताल में बने विशेष नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे गुरुवार को करेंगे. उद्घाटन से पूर्व दोपहर दो बजे स्वास्थ्य मंत्री श्री पांडे के द्वारा पचरुखी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री सह आरोग्य योजना के लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड का भी वितरण करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement