सीवान : टाउन थाना क्षेत्र के महावीरी पथ में बुधवार की रात एक नन्हीं बच्ची के हौसले ने चोरों के इरादों पर पानी फेर दिया. छोटी सी बच्ची का हिम्मत देख चोर वहां से भाग निकले. दरअसल महावीरी स्कूल के पास स्थित ललन साह के मकान में रात करीब दो बजे चोर दाखिल हुए थे.
Advertisement
फ्लैट का ताला तोड़कर 30 हजार की चोरी
सीवान : टाउन थाना क्षेत्र के महावीरी पथ में बुधवार की रात एक नन्हीं बच्ची के हौसले ने चोरों के इरादों पर पानी फेर दिया. छोटी सी बच्ची का हिम्मत देख चोर वहां से भाग निकले. दरअसल महावीरी स्कूल के पास स्थित ललन साह के मकान में रात करीब दो बजे चोर दाखिल हुए थे. […]
वहीं नीचे के कमरे में ललन साह की की सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी खुशी सो रही थी. जबकि परिवार के अन्य लोग दूसरे कमरे में सोये हुए थे. खटपट की आवाज सुन कर खुशी की नींद खुल गयी.
उसने देखा कि दो चोर घर में दाखिल हो चूके हैं. इसके बाद उसने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया. जिससे घर के बाकी लोग भी जग गये. इसके बाद चोर सब कुछ छोड़ कर वहां से भाग निकलें. वहीं ललन साह के घर में ही किराएदार के फ्लैट का ताला तोड़ कर चोरों ने नकद समेत करीब तीस हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली.
बताया जा रहा है कि फ्लैट में छपरा के शीतलपुर निवासी दीपक कुमार और अभिषेक कुमार मिश्रा रहते थे. बुधवार को दोनों गांव गये हुए थे. फ्लैट में बाहर से ताला बंद था. इसी बीच रात में चोर फ्लैट का ताला तोड़ कर कमरे में दाखिल हो गये. यहां से चोरी करने के बाद लंबी हाथ मारने की नियत से अंदर ही अंदर ललन साह के घर में दाखिल हो गये थे. पिछले महीने ही ललन साह के पड़ोस के रहने वाले दवा व्यवसायी बब्लू कुमार के घर का ताला तोड़ करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement