17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक गेम में शुभम ने मारी बाजी

सीवान : सदर प्रखंड के करमलीहाता स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 31 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाद विवाद व ट्रैफिक गेम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में एनसीसी कैडेट्स भाग लिया. वाद विवाद का विषय सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी केवल पुलिस की ही नहीं, हम सब की है पर कैडेट्स ने अपना […]

सीवान : सदर प्रखंड के करमलीहाता स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 31 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाद विवाद व ट्रैफिक गेम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में एनसीसी कैडेट्स भाग लिया. वाद विवाद का विषय सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी केवल पुलिस की ही नहीं, हम सब की है पर कैडेट्स ने अपना विचार व्यक्त किया. प्रतियोगिता में कैडेट शुभम सिंह, आशुतोष कुमार व आर्यन राज वर्मा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया.

वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरपुर से आये शोएब अख्तर व अभिषेक कुमार द्वारा ट्रैफिक गेम का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कैडेट शुभम कुमार सिंह, वरूणा कुमारी व मुस्कान कुमारी ने भी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर प्राचार्य ने डॉ सीबी मिश्र ने कहा कि यातायात के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक रहना चाहिए. स्कूल के छात्रों ने यातायात संबंधी चिह्नों को पेंट कर प्रदर्शित किया गया था.
कार्यक्रम की मंचीय व्यवस्था कैडैट अभिजीत, राजकिशोर, अखिलेश, राशिका व प्रज्ञा द्वारा किया गया था. कार्यक्रम के आयोजक विद्यालय के हिंदी शिक्षक थर्ड ऑफिसर प्रीतेश रंजन राहुल रहे. इस मौके पर शिक्षक नंद कुमारी, दशरथ राम, ममता कुामारी, अमरेंद्र कुमार, चंतना, जयराम यादव, विजय कुमार व प्रशांत दास उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें