36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से 150 किसानों का जत्था मछली पालन का गुर सीखने पहुंचा भगवानपुर

भगवानपुर हाट : प्रखंड स्थित बहियारा चंवर में सहनी मछली उत्पादन सह बिक्री केंद्र पर सोमवार को पटना जिले के 23 प्रखंडों के 150 चयनित कृषकों का जत्था भगवानपुर पहुंचा. मछली उत्पादन केंद्र पर अंतर जिला किसान क्षेत्र भ्रमण के तहत ये किसान पहुंचे और प्रशिक्षण प्राप्त किये. इसमें किसानों ने आत्मा सीवान के परियोजना […]

भगवानपुर हाट : प्रखंड स्थित बहियारा चंवर में सहनी मछली उत्पादन सह बिक्री केंद्र पर सोमवार को पटना जिले के 23 प्रखंडों के 150 चयनित कृषकों का जत्था भगवानपुर पहुंचा. मछली उत्पादन केंद्र पर अंतर जिला किसान क्षेत्र भ्रमण के तहत ये किसान पहुंचे और प्रशिक्षण प्राप्त किये.

इसमें किसानों ने आत्मा सीवान के परियोजना उप निदेशक केके चौधरी ने किसानों को खस की खेती करने के लिए आये हुए किसानों को विस्तृत जानकारी दी. इसमें उन्होंने ने खस के तीन प्रभेदों की जानकारी देते हुए उनके उन्नत प्रभेदों की जानकारी दी.
जिसमें उन्होंने बताया कि किसान समेकित खेती के अंतर्गत चंवर विकास योजना के तहत एक तरफ तलाब बनाकर मछली पालन कर सकते है, तो दूसरे तरफ पोखरे से निकले मिट्टी में खस व मेंथा लगाकर औषधीय खेती कर लाभ कमा सकते है.
उन्होंने बताया खस की खेती से किसानों के एक एकड़ में 12 से 15 लीटर तेल प्रप्त कर सकते हैं. जिसका बाजार में कीमत 18 हजार से लेकर 28 हजार रुपये तक प्रति लीटर है. इससे किसान आर्थिक रूप से मजबूत होंगे.
वहीं आये हुए किसानों ने मत्स्य उत्पादन केंद्र पर स्थित पोखरा का भ्रमण करा कर जिला मत्स्य पदाधिकारी जयशंकर ओझा ने जानकारी दिया. इस मौके पर केंद्र के संचालक मनोज सहनी ने आये हुए किसानों को इससे होने वाले लाभ व खर्च से अवगत कराया. किसानों में विशाल कुमार, अशोक कुमार, दीपक कुमार, अरविंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, देवकुमार पटेल, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, राकेश रंजन व विशाल कुमार सहित सभी किसान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें