सीवान : जिला व सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर की अदालत में 13 वर्षीय राहुल कुमार की हत्या के मामले में मां संगीता देवी ने रोते-बिलखते अपनी गवाही दी है. गवाह की हाजिरी अभियोजन द्वारा दी गयी थी. जिसकी जिरह अधिवक्ता अरुण कुमार सिन्हा ने पूरा किया. घटना की पूरी जानकारी देते हुए संगीता देवी ने अपनी गवाही के दौरान कहा कि मेरे पुत्र राहुल कुमार उम्र 13 वर्ष की हत्या अपराधियों ने 50 लाख की फिरौती के लिए बेरहमी से चाकू मारकर कर दिया था. जिसके शव को पुलिस ने महुआरी से बभनौली जाने वाले कच्चे रास्ता के बगल में गेहूं के खेत से बरामद किया था.
Advertisement
राहुल हत्याकांड में पीड़ित मां ने दी कोर्ट में गवाही
सीवान : जिला व सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर की अदालत में 13 वर्षीय राहुल कुमार की हत्या के मामले में मां संगीता देवी ने रोते-बिलखते अपनी गवाही दी है. गवाह की हाजिरी अभियोजन द्वारा दी गयी थी. जिसकी जिरह अधिवक्ता अरुण कुमार सिन्हा ने पूरा किया. घटना की पूरी जानकारी देते हुए संगीता देवी ने […]
उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा है कि चार अप्रैल 2019 को खेलने के लिए जीवी नगर थाना के पिपरा निवासी स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह का पुत्र विकी कुमार जो वर्तमान में पकड़ी बंगाली में किराये के मकान में रहता था, अपने बाइक पर बिठाकर राहुल को ले गया था. रात्रि के आठ बजे तक जब लड़का वापस नहीं आया तो मोबाइल से 50 लाख की फिरौती की मांग अपराधियों ने की थी. इसकी सूचना मैंने पुलिस को दी थी. तब पुलिस ने छानबीन कर मेरे पुत्र का शव को गेहूं के खेत से बरामद किया था.
इस मामले में पकड़ी बंगाली निवासी जितेंद्र सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार, योगेंद्र प्रसाद का पुत्र पप्पू कुमार सिंह व फतेहपुर पाल नगर निवासी दीपक सिंह का पुत्र अभिनव कुमार, इसके अलावा चार से पांच की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने साजिश के तहत हत्या की थी. पुलिस ने विकी कुमार के घर से खून लगा चाकू व अन्य सामान बरामद किया था. इस मामले में अभिषेक का विचारण किशोर न्यायालय बोर्ड में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement