सीवान : बेस्ट मोबाइल एप द्वारा स्कूलों की जांच के बाद भी हालात नहीं सुधर रहे हैं. स्कूलों में एमडीएम नहीं बनने सहित शिक्षकों के नदारद रहने का सिलसिला जारी है. 17 दिनों की जांच में 152 स्कूल ऐसे पाये गये है, जहां एमडीएम नहीं बना था. वहीं 88 शिक्षक स्कूल से नदारद रहे. इससे भी बड़ी बात सभी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 75 फीसदी से कम पायी गयी.
Advertisement
नहीं सुधर रही स्कूलों की स्थिति 17 दिन नहीं बना एमडीएम
सीवान : बेस्ट मोबाइल एप द्वारा स्कूलों की जांच के बाद भी हालात नहीं सुधर रहे हैं. स्कूलों में एमडीएम नहीं बनने सहित शिक्षकों के नदारद रहने का सिलसिला जारी है. 17 दिनों की जांच में 152 स्कूल ऐसे पाये गये है, जहां एमडीएम नहीं बना था. वहीं 88 शिक्षक स्कूल से नदारद रहे. इससे […]
यह हालात ठंड की छुट्टी से पहले का है. सात स्कूल बंद भी पाये गये है. जांच रिपोर्ट एक से 17 दिसंबर के मध्य का है. बेस्ट मोबाइल एप से जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है, उसके अनुसार सिसवन, हसनपुरा एवं जीरादेई को छोड़कर शेष सभी प्रखंडों के बीइओ द्वारा शून्य या कम स्कूलों का अनुश्रवण किया गया है.
हमेशा की भांति डीपीओ समग्र शिक्षा ने नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी है. तथा इसे कार्य में लापरवाही बताते हुए वरीय पदाधिकारी के आदेशों की अवहेलना करार दिया है. स्कूलों के अनुश्रवण में बीइओ से पीछे बीआरपी भी नहीं रहें है. बडहरिया, पचरूखी एवं जीरादेई को छोड़कर शेष सभी प्रखंड के बीआरपी द्वारा कम निगरानी किया गया है.
वहीं संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक आंदर, बसंतपुर, दरौंदा, लकडी नबीगंज, रघुनाथपुर, सीवान सदर, हसनपुरा एवं नौतन की बात की जाये तो अन्य प्रखंडों के तुलना में कम निगरानी किया गया है.
डीपीओ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि स्कूलों की कम जांच के मामले में जहां बीइओ को चेतावनी दी गयी है, वहीं बीआरपी, संकुल संसाधन केंद्र समन्वय से शोकॉज पूछने का निर्देश दिया गया है. जबकि विद्यालय बंद होने, एमडीएम नहीं बनने के मामले में एचएम से तथा नदारद शिक्षकों से शोकॉज पूछने का निर्देश एचएम को दिया गया है.
ये स्कूल पाये गये बंद
उत्क्रमित मध्य विद्यालय मीरहाता, मध्य विद्यालय गोरेयाकोठी बालक, मध्य विद्यालय चैनपुर पिपरा, मध्य विद्यालय कोड़ारी भरौली, मध्य विद्यालय चकिया चतुर्वेदी व मध्य विद्यालय बकुलारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement