29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला के दिन खुले रहेंगे सभी स्कूल

सीवान : जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, दहेज प्रथा व बाल विवाह उन्मूलन को ले बनने वाली मानव शृंखला के अवसर पर सभी विद्यालय खुले रहेंगे. यह फरमान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने जारी किया है. उन्होंने सभी जिले के डीइओ को आदेश दिया है कि इस दिन सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्चतर […]

सीवान : जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, दहेज प्रथा व बाल विवाह उन्मूलन को ले बनने वाली मानव शृंखला के अवसर पर सभी विद्यालय खुले रहेंगे. यह फरमान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने जारी किया है. उन्होंने सभी जिले के डीइओ को आदेश दिया है कि इस दिन सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुला रहेगा और सभी शिक्षक विद्यालय में आयेंगे.

साथ ही कक्षा एक से चार तक के बच्चे विद्यालय परिसर के अंदर ही मानव शृंखला का निर्माण करेंगे और विद्यालय से दूर नहीं जायेंगे. वहीं कक्षा चार से ऊपर के छात्र-छात्राएं विद्यालय के निकट मुख्य मार्ग या उप मार्ग में मानव शृंखला में भाग लेंगे. सभी बच्चे व शिक्षक प्रातः नौ बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे. 10.30 बजे तक मध्याह्न भोजन पूर्ण कर लिया जायेगा, ताकि दिन के 11.30 से 12.00 बजे बननेवाली मानव शृंखला में इनकी भागीदारी हो सके.
अपने पत्र में अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि बच्चों को इस शृंखला में भागीदारी से पर्यावरण के प्रति उनकी समझदारी बढ़ेगी और वे व्यावहारिक जीवन की शिक्षा से परिचित होंगे. परंतु उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाये इसका भी निर्देश दिया है. उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से भी शृंखला में भाग लेने हेतु शिक्षकों द्वारा अनुरोध करने की बात कही है.
सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं श्रृंखला में अवश्य भाग लें. इस अवधि में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व शिक्षा विभाग के सभी स्तर के पदाधिकारियों को अवकाश देय नहीं होगा. रविवारीय अवकाश के दिन विद्यालय पर आने के लिए उन्हें एक दिन का क्षतिपूर्ति अवकाश दिया जायेगा.
शृंखला की तैयारी की समीक्षात्मक बैठक
बसंतपुर. प्रखंड के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली व 19 जनवरी को बनने वाली राज्यव्यापी मानव शृंखला तैयारी को लेकर सीवान जिला के प्रभारी सचिव रवि मनु भाई परमार ने जिलास्तरीय बैठक की. बैठक में डीएम सुश्री रंजीता के अलावे जिला के हर विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद रहें.
जिला प्रभारी सचिव ने जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बाल-विवाह उन्मूलन व दहेज उन्मूलन के लिए 19 जनवरी को पूरे प्रदेश में बनने वाली राज्यव्यापी मानव शृंखला की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी व अन्य वरीय अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली.
साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर पूरे प्रदेश सहित देश को जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बल-विवाह उन्मूलन व दहेज उन्मूलन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई दिशा-निर्देश दिया. इसके पहले डीएम समेत जिला के कई अधिकारी मंगलवार को प्रखंड परिसर पहुंच गए थे. तब तक भगवानपुर के कौड़ियां में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी सचिव सीवान रवि मनु भाई परमार पहुंचे.
उसके बाद डीएम सुश्री रंजीता व अन्य पदाधिकारी कौड़ियां कार्यक्रम में चले गए. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद अधिकारियों का काफिला मंगलवार की दोपहर बसंतपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचा. उसके बाद प्रखंड प्रमुख शशिकांत सिंह ने अधिकारियों को बुके देकर स्वागत किया. जिलास्तरीय समीक्षात्मक बैठक की समाप्ति के बाद सभी अधिकारी प्रखंड परिसर से निकल गये.
बीडीओ मो आशिफ ने बताया प्रखंड में 14 किमी मानव श्रृंखला बनाने की रूपरेखा तय कर ली गयी है. बैठक में उपविकास आयुक्त सुनील कुमार, डीइओ, डीटीओ, सदर एसडीओ, महाराजगंज एसडीओ मंजीत कुमार, सीओ मालती कुमारी, सीडीपीओ उषा रानी मिश्रा के अलावे जिला व अनुमंडल के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
शृंखला को ऐतिहासिक बनाने के लिए जुटे सभी प्रखंडों के कर्मी-सेवक
सीवान : जिले में मानव शृंखला का टाइटल गीत ‘हुलसे अंगनवा कि केतना सुंदर भइल विहानवा’ होगा. इसी गीत के माध्यम से जन-जन में जल-जीवन-हरियाली और उसके लिए बन रहे मानव शृंखला का आगाज किया जा रहा है.
कार्यक्रम के दौरान यह गीत लगातार बजता रहा. यह गीत हरियाली आने के बाद जब हमारी नींद सुबह खुलती है तो चारों ओर हरियाली देखकर हमारा मन आनंदित पुलकित हो उठता है, और दिल से यह गीत निकल पड़ता है. हुलसे अंगनवा कि केतना सुंदर भइल विहानवा.
इसे जल जीवन हरियाली के मानव शृंखला के कार्यक्रमों में बजाया जायेगा. मानव शृंखला को ऐतिहासिक और पिछली बार की तुलना में ज्यादा रिकॉर्ड वाला बनाने के लिए मंगलवार को वीएम हाइस्कूल में नेहरू युवा केंद्र के प्रखंड प्रेरक, शिक्षा सेवक (तालमी मरकज), किसान सलाहकार, पंचायत रोजगार सेवक, आवास सहायक, विकास मित्र, जिले के सामाजिक कार्यकर्ता जुटे थे.
यह कार्यक्रम जल जीवन हरियाली के दौरान बनने वाले मानव शृंखला के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का एक हिस्सा था जो जिला स्तर पर आयोजित किया गया था. मानव शृंखला निर्माण के लिए आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता वरीय उप समाहर्ता सूर्य प्रकाश गुप्ता व संचालन केआरपी विश्वमोहन कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ इस गीत से हुआ ‘जनती जे जारल जइबू आग के दहेज में’.
बैठक को संबोधित करते हुए वरीय उपसमाहर्ता सूर्य प्रकाश गुप्ता ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि इस ठंड में भी हमारे अभियान को आगे बढ़ाने वाले लोग समय से कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गये जबकि अभी भी जिले में बहुत से लोग होंगे जो रजाई में ही होंगे.
अपने संबोधन में अल्प संख्यक कल्याण पदाधिकारी रवि प्रकाश ने कहा कि आपकी लगन और अनुशासन को देखकर मुझे पूरा विश्वास है कि सीवान जिले का नाम मानव शृंखला के निर्माण में अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ देगा.
एसडीजी मैनेजर जीविका आलोक कुमार मिश्र ने कहा कि मानव शृंखला को सफल और नये रिकॉर्ड वाला बनाने के लिए हमारे जीविका सेवी-सेविकाएं और कर्मी कंधे से कंधा मिलाकर हाथ थामेंगे और नया रिकॉर्ड बनाने में अपनी भूमिका अदा करेंगे.
नोडल अधिकारी मानव शृंखला अवधेश कुमार ने कहा कि इसे आप सरकारी कार्यक्रम नहीं मानें. इसे राज्य पर्व की तरह मनाएं और लोगों को भी प्रेरित करें ताकि यह आयोजन नया रिकॉर्ड बनाये और अपने पिछले को रिकॉर्ड को तोड़े.
इसके अलावा डीपीओ समग्र शिक्षा दिलीप कुमार सिंह ने भी शिक्षा जगत के साथ सभी अन्य विभागों से अपील की कि वे इसमें सहभागिता करें और आयोजन को नये मुकाम तक ले जाएं. इसके अलावा वरीय उप समाहर्ता नलिनी प्रताप राणा और नेहरू युवा केंद्र के प्रधान सहायक ने भी संबोधित किया.
धन्यवाद ज्ञापन मानव शृंखला कोषांग ने दिया. डीपीओ साक्षरता ने कहा कि मानव शृंखला निर्माण के प्रचार प्रसार में अभी तक तालमी मरकज के शिक्षा सेवक लगभग 28 हजार दीवार लेखन का कार्य कर चुके हैं. मीडिया प्रभारी सीआरसीसी बोर्ड मिडिल महाराजगंज कुमार राजकपूर ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए शृंखला को ऐतिहासिक बनाने की अपील की.
मौके पर वरीय उपसमाहर्ता नलिन कुमार राणा, केआरपी अभय कुमार सिंह, अजय कुमार पांडे, सुनीता कुमारी सहित अन्य कोषांग कर्मी मनोज कुमार दूबे, विश्वरंजन, शेखर सौरभ, अजय कुमार पंडित, कन्हैया कुमार, नीरज, राहुल, राजेश ठाकुर उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें