महाराजगंज : थाना क्षेत्र के पोखरा गांव के सरैया टोले में बीती रात अज्ञात चोरों ने गोपालगंज के बरौली थाने में पदस्थापित दारोगा अमरेंद्र कुमार गोंड के घर में चोरी की. दारोगा अमरेंद्र कुमार के छोटे भाई शिक्षक कौशलेंद्र कुमार ने बताया चोर घर के सामने के पिलर से छत पर चढ़ कर घर में घुसे हैं. चोर घर से दो सूटकेस व एक आभूषण की अटैची लेकर चलते बने.
Advertisement
महाराजगंज में दारोगा के घर से लाखों की संपत्ति चोरी
महाराजगंज : थाना क्षेत्र के पोखरा गांव के सरैया टोले में बीती रात अज्ञात चोरों ने गोपालगंज के बरौली थाने में पदस्थापित दारोगा अमरेंद्र कुमार गोंड के घर में चोरी की. दारोगा अमरेंद्र कुमार के छोटे भाई शिक्षक कौशलेंद्र कुमार ने बताया चोर घर के सामने के पिलर से छत पर चढ़ कर घर में […]
चोरी करने की वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच के मामले की जांच में लगी है. दरोगा के भाई कौशलेंद्र कुमार ने बताया कपड़ा व गहना के साथ लगभग एक लाख की संपत्ति चोरी गयी है. घटना स्थल पर पहुंचे एसआइ पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है. जल्द ही चोरी की घटना का उद्भेदन कर दिया जायेगा.
बाइक चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज
दरौंदा. थाना क्षेत्र के रगड़गंज निवासी सकलदीप साह के दिये बाइक चोरी मामले में थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. आवेदक ने कहा था कि बालबंगरा निवासी सर्वदेव दुबे के यहां तिलक समारोह को लेकर नेवता में अपनी पैशन प्रो बाइक अज्ञात चोरों ने चुरा ली. आवेदक के दिये हुए आवेदन के बाद थाने की पुलिस ने थाना कांड संख्या 04/2020 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement