31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर की बर्फबारी ने बिगाड़ी स्कूलों की सेहत

सीवान : कश्मीर सहित हिमाचल प्रदेश में जारी बर्फबारी ने स्कूलों की सेहत पर असर डाल है. मंगलवार को स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति में तकरीबन 15 से 20 फीसदी कमी आयी. मंगलवार को तापमान जहां न्यून्तत 10 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम 24 डिग्री रहा. सुबह में तापमान 12 से 13 डिग्री रहा. […]

सीवान : कश्मीर सहित हिमाचल प्रदेश में जारी बर्फबारी ने स्कूलों की सेहत पर असर डाल है. मंगलवार को स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति में तकरीबन 15 से 20 फीसदी कमी आयी. मंगलवार को तापमान जहां न्यून्तत 10 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम 24 डिग्री रहा. सुबह में तापमान 12 से 13 डिग्री रहा.

सूबे में एकाएक बढ़ी ठंड के संबंध में डीएवी पीजी कॉलेज के डॉ रामानुज कौशिक ने बताया कि चार दिन पूर्व भूमध्य सागर से उठे चक्रवाती तूफान से बिहार के कई हिस्से में सामान्य व भारी बारिश हुई. बर्फबारी से शीतलहर बढ़ा है.
बच्चों की उपस्थिति में 15 से 20 फीसदी की गिरावट : एकाएक बड़ी शीतलहर से स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति में 15 से 20 फीसदी की गिरावट आयी है.
बच्चों की उपस्थिति का सबसे अधिक असर प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में देखने को मिला. कारण कि सरकारी स्तर पर प्राथमिक के छात्रों को बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था नहीं है. जबकि निजी स्कूलों में छात्रों को बैठने के लिए बेंच दिया जाता है. ऐसे में जो छात्र स्कूल पहुंच गये, उसे ठंढ़े जमीन पर बैठकर पढ़ना पड़ा.
प्रभात खबर की टीम ने जब शहर के वार्ड एक स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय श्रीनगर का दौरा किया तो अन्य दिनों की अपेक्षा छात्रों की उपस्थिति में 15 से 20 फीसदी की गिरावट देखी गयी. यहीं हाल जिले के अन्य प्रखंडों में भी देखने को मिला. राजकीयकृत मध्य विद्यालय श्रीनगर में नामांकित 335 छात्रों में तकरीबन 200 से कुछ अधिक छात्र उपस्थित हुए. प्रभारी एचएम मालती देवी ने बताया कि औसतन बच्चों की उपस्थिति 70 से 75 फीसदी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें