सीवान : बिहार के सीवान में लकड़ी नबीगज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय माधोपुर की एक शिक्षिका ने विद्यालय के शिक्षक सह शिक्षक संघ के अध्यक्ष बच्चा राय पर अवैध संबंध बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए नबीगंज ओपी के माध्यम से बसंतपुर थाना कांड संख्या 465/19 दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि शिक्षक संघ अध्यक्ष द्वारा कहा गया है कि तुम्हें नौकरी करना है तो मेरे साथ अवैध संबंध बनाना होगा, नहीं तो दो लाख रुपये देने होंगे. यदि मेरा कहना नहीं मानोगी तो तुम्हें नौकरी एवं जान से हाथ धोना पड़ेगा.
पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी हैं. वहीं शिक्षक बच्चा राय ने ऐसे किसी आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है. शिक्षिका द्वारा पूर्व में भी एक शिक्षक पर बदसलुकी का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराया जा चुका है. उसमें शिक्षिका ने बसंतपुर थाना के हरायपुर निवासी शिक्षक जितेंद्र सिंह पर दुराचार का आरोप लगाते हुए बसंतपुर थाना कांड संख्या 7/17 दर्ज करायी थी. दोनों प्राथमिकीयों के आरोपों को देखते हुए पुलिस गहन अनुसंधानमेंजुटी है.