21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

258 स्कूलों में भोजन बंद, 122 शिक्षक नदारद

सीवान : लाख प्रयास के बावजूद मध्याह्न भोजन मामले में स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. राशि सहित चावल रहने के बावजूद कई स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद पाया जा रहा है. 122 शिक्षक नदारद भी मिले हैं. इसका खुलासा बेस्ट मोबाइल एप से प्रत्येक महीने होने वाले जांच से सामने आ रहा […]

सीवान : लाख प्रयास के बावजूद मध्याह्न भोजन मामले में स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. राशि सहित चावल रहने के बावजूद कई स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद पाया जा रहा है. 122 शिक्षक नदारद भी मिले हैं. इसका खुलासा बेस्ट मोबाइल एप से प्रत्येक महीने होने वाले जांच से सामने आ रहा है.

ऐसे ही नवंबर में हुए जांच के दौरान 258 स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद पाया गया है. स्थानीय स्तर पर बीइओ सहित अन्य के लापरवाही के कारण ऐसे मामले में विभाग नकेल कसने में विफल साबित हो रहा है.
वहीं एमएडीएम के मामले में अधिकारी सहित स्कूल के बीच बंदरबांट की चर्चा अक्सर होते रहती है. बेस्ट मोबाइल एप की जांच में यह बात भी निकलकर सामने आया है कि बसंतपुर, दरौली, गोरेयाकोठी, मैरवा, सीवान सदर व नौतन प्रखंड के बीइओ द्वारा जांच में लापरवाही बरती गयी है.
इनके द्वारा शून्य या कम विद्यालयों का अनुश्रवण किया गया है. विभाग ने पूर्व की भांति इस बार भी इन्हें अंतिम मौका दिया है. वहीं बड़हरिया, हसैनगंज, महाराजगंज, पचरूखी, रघुनाथपुर एवं जीरादेई में प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयक द्वारा संतोषजनक अनुश्रवण किया गया है.
जबकि शेष प्रखंड के बीआरपी मामले में फिसड्डी साबित हुए हैं. मामले में बीइओ को शोकॉज का निर्देश दिया गया है. इतना ही नहीं बसंतपुर एवं नौतन के संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक विभाग के उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे हैं. ये स्कूलों के अनुश्रवण में फिसड्डी साबित हुए है. इस मामले में भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश डीपीओ ने दिया है.
चार स्कूल मिले बंद
नवंबर में किये गये विद्यालय अनुश्रवण में चार विद्यालय बंद पाये गये हैं जिसमें भगवानपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मकरी टोला, गुठनी प्रखंड के नर्मदेश्वर संस्कृत प्राथमिक विद्यालय, गोरेयाकोठी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कपियां तथा नया प्राथमिक विद्यालय मुसहर टोले सैदपुर शामिल है.
इस मामले में भी संबंधित एचएम से शोकॉज किया गया है. अनुश्रवण में सबसे बड़ी समस्या शिक्षकों का नदारद मिलना है. अनुश्रवण में 122 शिक्षकों नदारद पाये गये. विभाग इनपर कार्रवाई कर रहा है.
17 प्रखंडों में उपस्थिति 75 फीसदी से कम
अनुश्रवण के दौरान प्रारंभिक कक्षाओं में बसंतपुर व रघुनाथपुर को छोड़कर शेष सभी प्रखंडों में बच्चों की औसत उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम पाई गयी है.
नवंबर महीने में बेस्ट मोबाइल एप के अनुश्रवण में 258 स्कूलों में एमडीएम बंद पाया गया है. जबकि 122 शिक्षक नदारद मिले है. इनक विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है. साथ ही अनुश्रवण में लापरवाही बरतने बीआरपी व सीसआरसीसी से शोकॉज किया गया है.
दिलीप कुमार सिंह, डीपीओ, एसएसए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें