बसंतपुर : मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में गुरुवार को बिहार शिक्षा परियोजना के तहत तीन से 18 आयु वर्ग के सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चों की जांच शिविर के माध्यम से निःशुल्क किया गया. जांच शिविर का उद्घाटन बीइओ रीता कुमारी व जांच शिविर में शामिल चिकित्सकों ने दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में बसंतपुर व लकड़ीनबीगंज प्रखंड के सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चों की जांच के लिए अलग-अलग दो काउंटर बनाये गये थे.
शिविर में हुई 206 दिव्यांगों की जांच
बसंतपुर : मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में गुरुवार को बिहार शिक्षा परियोजना के तहत तीन से 18 आयु वर्ग के सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चों की जांच शिविर के माध्यम से निःशुल्क किया गया. जांच शिविर का उद्घाटन बीइओ रीता कुमारी व जांच शिविर में शामिल चिकित्सकों ने दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में बसंतपुर […]
शिविर में पहुंचे डॉ. संजय प्रसाद यादव, डॉ. रश्मि रंजन पांडे, डॉ. जितेंद्र कुमार प्रसाद व डॉ. रामपाल कुमार ने शिविर में पहुंचे 206 दिव्यांग बच्चों की जांच की. बीइओ ने बताया की सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चों की जांच करने के बाद उनकी कोटिवार सूची बनाकर समग्र शिक्षा अभियान के तहत जरूरत के हिसाब से दिव्यांग बच्चों के बीच व्हील चेयर, ट्राइ-साइकिल, वैशाखी, मानसिक दिव्यांग किट, श्रवण यंत्र, ब्रेल लिपि किट आदि का वितरण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement