10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इ-टिकट के धंधेबाज को आरपीएफ ने दबोचा

सीवान : रेलवे सुरक्षा बल सीवान पोस्ट द्वारा नगर थाने के दरबार सिनेमा परिसर स्थित आर के ट्रेवल दुकान पर पर औचक छापेमारी कर दुकान संचालक को आइआरसीटीसी की फर्जी आइडी पर बनाये गये तत्काल व सामान्य इ-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये संचालक का नाम अकरम अली खान है जो जीबी नगर […]

सीवान : रेलवे सुरक्षा बल सीवान पोस्ट द्वारा नगर थाने के दरबार सिनेमा परिसर स्थित आर के ट्रेवल दुकान पर पर औचक छापेमारी कर दुकान संचालक को आइआरसीटीसी की फर्जी आइडी पर बनाये गये तत्काल व सामान्य इ-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये संचालक का नाम अकरम अली खान है जो जीबी नगर थाने के सोनबरसा गांव निवासी कौसर अली खान का पुत्र है.

आरपीएफ ने दुकान से आगे की तिथि के तत्काल एक इ-टिकट तथा पीछे की तिथि के पांच सामान्य/तत्काल इ-टिकट बरामद किया है, जिन पर यात्रा की जा चुकी है. सभी टिकटों की कुल कीमत करीब 9435 रुपये के आसपास है. आरपीएफ ने उपयोग किये जो रहें एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक मोबाइल को जब्त कर लिया. दुकान से करीब सात हजार नगद रुपये भी बरामद किये गये.
आरपीएफ निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक द्वारा टिकट दलालों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के लगाव में प्रधान सुरक्षा आयुक्त अतुल कुमार श्रीवास्तव व मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पांडेय द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार इ टिकट दलाली की सूचना पर छापेमारी की गयी.
उक्त मामले में रेलवे सुरक्षा बल सीवान पर मुकदमा अपराध संख्या 827 /19 अंतर्गत धारा 143 रेल अधिनियम पंजीकृत किया गया है. मामले की जांच श्रवण कुमार शर्मा द्वारा की जा रही है. छापेमारी में अजय कुमार सिंह के साथ अजीत कुमार मिश्रा, रमाकांत, शिव रतन पाल, महेश सिंह, धनंजय व इमाम उल हक ने सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें