22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसके सिर सजेगा ताज फैसला आज

सीवान : अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गयी. आज आपके सामने होगा कि किसके सिर पर सजेगी विधायकी का ताज. दरौंदा विधानसभा उप चुनाव मतगणना की प्रशासनिक तैयारी जिला निर्वाचन विभाग के द्वारा पूरी कर ली गयी है. डीएवी महाविद्यालय स्थित मतगणना केंद्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मतगणना केंद्र […]

सीवान : अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गयी. आज आपके सामने होगा कि किसके सिर पर सजेगी विधायकी का ताज. दरौंदा विधानसभा उप चुनाव मतगणना की प्रशासनिक तैयारी जिला निर्वाचन विभाग के द्वारा पूरी कर ली गयी है. डीएवी महाविद्यालय स्थित मतगणना केंद्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मतगणना केंद्र को चारों तरफ से सील कर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिये गये हैं.

दोपहर तक चुनाव परिणाम मिलने की संभावना जतायी जा रही है. 21 अक्तूबर से ही मतगणना की समाप्ति तक एसएसबी कंपनी को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गयी है. मतगणना केंद्र प्रवेश में प्रवेश के दौरान मेटल डिटेक्टर से सबकी जांच होगी. मतगणना के दौरान प्रत्येक टेबुल पर एक मतगणना सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना माइक्रो प्रेक्षक प्रतिनियुक्त रहेंगे.
विधानसभा उपचुनाव 2019 के तहत 109 दरौंदा विधानसभा की खाली सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना गुरुवार को सुबह आठ बजे से शुरू होगी. मतगणना के लिए 14 टेबल बनाया गया है. 23 राउंड में मतगणना होगी. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम रंजीता ने मतगणना केन्द्र के आसपास धारा 144 लागू किया है.
24 अक्तूबर को मतगणना के दिन सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति अंगरक्षक के साथ मतगणना केंद्र की 200 की परिधि के अंदर नहीं जा सकते हैं. यह रोक सरकारी कर्मी या निर्वाचन कर्तव्य में लगे पुलिस और प्रशासन के कर्मियों पर नहीं रहेगा. मतगणना के दिन जुलूस में शामिल होने वाले वाहनों की अनुमति प्रत्याशी द्वारा सक्षम अधिकारी से लेनी होगी.
निजी वाहन से कोई व्यक्ति मतगणना केंद्र से 200 मीटर के अंदर नहीं जा सकता है. निर्वाचन आयोग के द्वारा प्राधिकृत व्यक्तियों के अलावा कोई भी व्यक्ति सेलफोन, कोडलेस फोन आदि लेकर केंद्र से 200 मीटर की परिधि में नहीं जा सकता है.
पहचान पत्र वालों को ही मतगणना केंद्र के अंदर जाने की इजाजत दी जायेगी. मतगणना केंद्र में पांच या उससे अधिक व्यक्तियों को जमा होने पर रोक लगा दी गयी है. यह रोक मतगणना केंद्र में प्रवेश करने वाले सरकारी कर्मचारी और राजनीतिक दलों के मतगणना अभिकर्ता की लाइन पर नहीं लगेगी. मतगणना स्थल के अंदर वही लोग जा सकेंगे, जिन्हें पहचान पत्र जारी होगा.
मतदान करने में इस बार महिलाएं रहीं आगे : दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में वोट देने में महिलाएं पुरुष मतदाताओं से आगे रहीं. इवीएम जमा होने के बाद मतदान के प्रतिशत की स्थिति साफ हो गयी है. विधानसभा क्षेत्र में 44.24 प्रतिशत मतदान हुआ है.
हालांकि मतदान समाप्ति के तत्काल बाद जिला प्रशासन ने 45 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान लगाया था. सोमवार की देर रात तक इवीएम जमा हुआ. विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 40 हजार 327 वोट पड़े हैं. मतदान में पुरुषों मत 66261 और महिलाओं का मत 74066 रहा.
मतदान के दौरान भी बूथों पर पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं में उत्साह अधिक देखा गया. कई बूथों पर महिलाओं की लंबी कतार लगी थी. सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के 313 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गये थे. मतदान के बाद डीएम द्वारा लगाये अनुमान से इवीएम जमा होने के बाद मतदान का प्रतिशत कम हो गया. सेक्टर मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन द्वारा मतदान समाप्ति के बाद वोट प्रतिशत का अनुमान लगाया जाता है. रात एक बजे के बाद तक इवीएम जमा होता रहा.
मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की रहेगी तैनाती
24 अक्तूबर को मतगणना के दिन डीएवी कॉलेज और आसपास के क्षेत्र में त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की जायेगी. मतगणनास्थल के विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती की गयी है. जगह-जगह बैरिकेडिंग की जायेगी. वाहनों की पार्किंग के लिए जगह चिह्नित की गयी है. मतगणना के दिन विधि-व्यवस्था को लेकर डीएम और एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है.
पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गयी है. राजनीतिक दल, प्रत्याशी और उनके प्राधिकृत लोगों के वाहनों के पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है. मतगणना कार्य तक ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. वाहनों की जांच के लिए कई जगह ड्राप गेट एवं चेक प्वाइंटस बनाया गया है. बैरिकेडिंग पर जांच करने के बाद ही लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी जायेगी. कॉलेज परिसर में नियंत्रण कक्ष खोला गया है. मतगणना केंद्र के चारों तरफ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें