सीवान : इस त्योहारों की मौसम की शुरुआत हो रही है. इसी दौरान हड़ताल व छुट्टियों के कारण 26 सितंबर से बैंकों के बंद रहने का सिलसिला शुरू हो रहा है. इस कारण लोगो को कैश किल्लत की परेशानी झेलनी पड़ सकती है. ऐसे में कहीं त्योहारों में पैसों का संकट उत्पन्न न हो जाये, इसके लिए पहले से पैसों का प्रबंध कर लें
जानकारी के मुताबिक, ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन की घोषणा के बाद 26 व 27 सितंबर को बैंकर्स हड़ताल पर रहेंगे. ऐसे में ग्राहक जल्द बैंक से जुड़े अपने सारे काम निबटा लें और कैश भी हाथ में रखें. इसके आगे भी बैंक बंद रहने वाले हैं. 28 सितंबर को इस महीने का आखिरी शनिवार व 29 को रविवार होने के कारण बैंक में चार दिनों तक कोई काम नहीं होगा.

