सीवान : बिहार के सीवान में पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के पीपरा गांव विद्युत विभाग की लापरवाही केकारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा डेढ़ दर्जन घायल हो गये. घायलों में चार लोगों हालत गंभीर है. मृतक का नाम डब्लू बिंद है. गंभीर रूप से घायलों में सुधीर कुमार, शहाना खातून, प्रतिमा देवीऔर आरती कुमारी शामिल हैं.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विगत कई दिनों से पीपरा बिंदटोली स्थित ट्रांसफार्मर में फाल्ट के कारण विद्युत आपूर्ति में गड़बड़ी हो रही थी. स्थानीय लोगों ने कई बार विभाग में शिकायत भी किया था. मगर लापरवाह विद्युत विभाग हरकत में नहीं आया. बुधवार की सुबह करीब 10 बजे अचानक पीपरा दक्षिण टोला व विन्दटोली के घरों में ग्यारह हजार वोल्ट का विद्युत प्रवाह हो गया. अचानक आये हाईवोल्टेज से घरों में लगे बल्ब भड़क गए और तार, कूलर, पंखे व विद्युत के अन्य उपकरण जलने लगे. यहां तक कि घरों के दीवारों में भी करेंट महशुश की गयी.
इस दौरान जिसने भी स्विच अथवा अन्य विद्युत के सामान छूने की कोशिश की उसे जबरदस्त बिजली का झटके महसूस हुआ. ऐसे में ही सुधीर कुमार, सहाना खातून, मंजू देवी, प्रतिमा देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं विद्युत की चपेट में आने से 26 वर्षीय डब्लू विंद की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि, करीब डेढ़ दर्जन अन्य लोगों के भी घायल होने की खबर है.
मौके पर पहुंचे पचरुखी रामानंद सागर ने आश्वासन देते हुए कहा कि विद्युत पीड़ित परिवारों को सरकारी स्तर पर सहायता पहुंचायी जायेगी. बताया जा रहा है कि स्कूल बंद था अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी. जिस जगह पर विद्युत स्पर्शघात से डब्लू बिंद की मौत हुई है. उसी मकान से सटे नया प्राथमिक विद्यालय मठिया पीपरा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस प्रकार से स्थानीय मकानों की दीवारों में विद्युत के करेंट महशूश किये गए. अगर विद्यालय खुला होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

