23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान : मंडल कारा में छापेमारी, कई आपत्तिजनक सामान बरामद

सीवान : मंडल कारा में गुरुवार की सुबह मुख्यालय के आदेश पर उपविकास आयुक्त, सहायक पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से छापेमारी की छापेमारी के क्रम में मुख्यालय के थानों के पुलिस पदाधिकारी को बुलाया गया था. जिसमें पुरुष व महिला बल शामिल थे. छापेमारी सुबह 5:16 बजे से 6:20 बजे के […]

सीवान : मंडल कारा में गुरुवार की सुबह मुख्यालय के आदेश पर उपविकास आयुक्त, सहायक पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से छापेमारी की छापेमारी के क्रम में मुख्यालय के थानों के पुलिस पदाधिकारी को बुलाया गया था. जिसमें पुरुष व महिला बल शामिल थे. छापेमारी सुबह 5:16 बजे से 6:20 बजे के आसपास तक हुई.

अचानक छापेमारी की सूचना पर जेल प्रशासन सहित बंदियों में हड़कंप मच गया. छापेमारी के क्रम में जेल के सभी वार्डों की सघन तलाशी ली गयी. लगभग एक घंटे छापेमारी में जिला प्रशासन ने जेल परिसर से खैनी दो पुड़िया, चुनौटी दो, रेंजर एक, छोटा कैंची एक, नेल कटर एक बरामद किया. सुबह-सुबह इधर जेल में छापेमारी के दौरान पुलिस केंद्र से भारी संख्या में पुलिस बल को देख जेल के बाहर लोगों की भीड़ लग गयी थी.
सभी अपने अपने स्तर से जेल के अंदर हो रही छापेमारी की जानकारी लेने के फिराक में थे. मंडल कारा में छापेमारी के दौरान थाना व पुलिस केंद्र से लगभग 134 बल को लगाया गया था. जेल में ब्रांड आपत्ति जनक समान को जब्त करते हुए जेल उपाधीक्षक संतोष कुमार पाठक ने अज्ञात के विरुद्ध मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें