सीवान : सीवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग पर अमलौरी के समीप सोमवार की सुबह टायर फटने से सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गयी. इस घटना में सात लोगों की मौत हो गयी, इधर करीब दो दर्जन घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से प्रशासन सदर अस्पताल भेजने लगी.
Advertisement
ओपीडी सेवा बंद करा घायलों का हुआ इलाज
सीवान : सीवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग पर अमलौरी के समीप सोमवार की सुबह टायर फटने से सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गयी. इस घटना में सात लोगों की मौत हो गयी, इधर करीब दो दर्जन घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से प्रशासन सदर अस्पताल भेजने लगी. वहीं सड़क हादसे […]
वहीं सड़क हादसे की सूचना के अस्पताल प्रशासन अलर्ट हो गया. घायलों के पहुंचने के बाद जिला अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा. परिजन अपने परिवार के सदस्यों को ढूंढते व बिलखते नजर आये. वहीं अस्पताल प्रशासन ने आपातकालीन स्थिति में तत्काल चिकित्सकों को बुलाया.
स्थानीय लोगों ने भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. वहीं आपातकाल स्थिति में चिकित्सकों को अस्पताल बुला लिया गया. इसके बावजूद घायलों को अस्पताल में असुविधाओं का सामना करना पड़ा. एक बेड पर ही दो से तीन लोगों को उपचार के लिए लिटा दिया गया. साथ ही कुछ घायलों को परिजन इलाज के लिए लेकर भटकते हुए भी नजर आये.
सदर अस्पताल में इलाज के लिए तैनात रहे डॉक्टर और कर्मचारी
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एमके आलम को जिला प्रशासन द्वारा दुर्घटना की खबर मिली तो उन्होंने तुरंत चार एंबुलेंस घायलों को लाने के लिए घटनास्थल को भेज दिया.
उसके बाद अस्पताल प्रबंध अनवारुल हक ने ओपीडी सेवा को बंद कर सभी डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को घायलों के इलाज करने के लिए बुला लिया. इस दौरान अस्पताल प्रबंधक द्वारा आवश्यक दवाओं को आपातकक्ष में मंगा लिया. घायलों के आते ही डॉक्टर सुधीर कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. जकी अहमद तथा डॉ. मनोज कुमार इलाज में जुट गये.
लेकिन जब मरीजों के लिए स्वास्थ्यकर्मी कम पड़ गये तो पैथोलॉजी, नशामुक्ति, ब्लड बैंक, आईसीटीसी के साथ कुछ निजी कर्मचारियों को भी बुलाना पड़ा. घायलों की संख्या अधिक होने के कारण आपात कक्ष के बेड कम पड़ गये. कुछ मरीजों को जमीन पर तो कुछ को एक बेड पर दो या तीन मरीजों को सुलाकर इलाज किया. इलाज के दौरान सदर अस्पताल के आपात कक्ष में अफरा-तफरी का माहौल रहा.
दुर्घटना की सूचना मिलने पर लोग अपनों की खोज में काफी संख्या में सदर अस्पताल पहुंचे. करीब एक दर्जन गंभीर रंप से घायलों को पीएचसी से एंबुलेंस बुलाकर पीएमसीएच भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement