एकमा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों की कमी के कारण कई महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रभावित हो रहे हैं. अस्पताल में कंपाउंडर, ड्रेसर तथा चिकित्सक के पद रिक्त पड़े हैं. सबसे आश्चर्यजनक बात है कि अस्पताल में रोगियों का इलाज आयुष चिकित्सक और कंपाउंडर व ड्रेसर का कार्य अस्पताल के सुरक्षाकर्मी करते हैं. महिला स्वास्थ्यकर्मी के छुट्टी में रहने के चलते अस्पताल में कई दिनों से प्रतिरक्षण का कार्य प्रभावित हो रहा है.
Advertisement
एकमा अस्पताल में कई दिनों से प्रतिरक्षण कार्य प्रभावित
एकमा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों की कमी के कारण कई महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रभावित हो रहे हैं. अस्पताल में कंपाउंडर, ड्रेसर तथा चिकित्सक के पद रिक्त पड़े हैं. सबसे आश्चर्यजनक बात है कि अस्पताल में रोगियों का इलाज आयुष चिकित्सक और कंपाउंडर व ड्रेसर का कार्य अस्पताल के सुरक्षाकर्मी करते हैं. महिला स्वास्थ्यकर्मी के […]
अपने बच्चों को लेकर टीका दिलाने अस्पताल आयीं कई महिलाओं ने नाराजगी प्रकट करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ नोक-झोंक की. इनका आरोप है कि कई दिनों से अस्पताल में बिना किसी कारण बच्चों का टीकाकरण नहीं हो रहा है. इसके चलते उन महिलाओं को भीषण धूप व गर्मी में बच्चों को लेकर अस्पताल आने जाने में परेशानी हो रही है. इसके बाद अस्पताल में टीकाकरण का कार्य शुरू किया. इसके बाद मामला शांत हुआ.
बताया जाता है कि टीकाकरण कार्य के लिए प्रतिनियुक्त महिला स्वास्थ्यकर्मी की अचानक तबीयत खराब हो जाने से टीकाकरण कार्य प्रभावित हुआ था. इसे सुचारु कर दिया गया है. इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार ने बताया कि महिला स्वास्थ्यकर्मी की प्रतिनियुक्ति कर टीकाकरण कार्य को सुचारु कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement