महाराजगंज : स्थानीय रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर का समुचित लाभ बिचौलियों के आगे आम लोगों को नहीं मिल रहा है. काउंटर पर बिचौलियों की चांदी कट रही है. इससे घंटों आम लोगों को खड़ा होने के बाद खाली हाथ लौटना पड़ रहा है.
Advertisement
टिकट आरक्षण काउंटर पर बिचौलियों का कब्जा!
महाराजगंज : स्थानीय रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर का समुचित लाभ बिचौलियों के आगे आम लोगों को नहीं मिल रहा है. काउंटर पर बिचौलियों की चांदी कट रही है. इससे घंटों आम लोगों को खड़ा होने के बाद खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. पड़ौली निवासी कामता प्रसाद का कहना है कि महाराजगंज रेलवे स्टेशन […]
पड़ौली निवासी कामता प्रसाद का कहना है कि महाराजगंज रेलवे स्टेशन स्थित आरक्षण काउंटर प्रतिदिन महज एक घंटा ही खुलता है, और इस पर भी कुछ विभागीय कर्मियों से मिलकर बिचौलिये हावी रहते हैं. आरक्षण कराने लोग सुबह सात बजे से ही लाइन में लगना शुरू कर देते हैं.
बुकिंग क्लर्क द्वारा एक घंटा आरक्षण टिकट निकालने के बाद लिंक फेल का बहाना बनाकर बुकिंग अवरुद्ध कर दिया जाता है. बाद में लोग मुंह लटकाये घर वापस चले जाते हैं.रेलवे एडवाइजरी कमेटी के सदस्य हेमनारायण साह ने बताया कि कई बार मामले में पदाधिकारियों को आवेदन भी दिया गया.
परंतु इस दिशा में कोई पहल नहीं होने से आमजन की समस्या यथावत है. उन्होंने बताया कि स्थिति नहीं सुधरने से रेलवे को राजस्व का नुकसान हो रहा है. वहीं, लोगों की मानें तो बिचौलियों को कुछ पैसा देने पर टिकट मिल जाता है. वहीं तत्काल टिकट के लिए तीन से चार सौ रुपये अतिरिक्त भुगतान करना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement