भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के बड़कागांव बलहा में बुधवार की रात्रि चोरों ने जमकर तांड़व मचाया. चोरों ने चार घरों में निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया. बाउंड्री के सहारे घर में दाखिल हुए चोरों ने एक-एक कर चारों घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों सबसे पहले रामाकांत राय पिता स्व रामनाथ राय, मोखतर राय पिता स्व रामप्रीत राय, भीम राय पिता स्व. फुलेना राय व मोसाहेब राय पिता स्व. श्रीकिसुन राय के घरों में चोरी की. घर के लोग बाहर सो रहे थे.
Advertisement
एक ही रात चार घरों में चोरी, नकदी सहित लाखों के सामान ले गये चोर
भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के बड़कागांव बलहा में बुधवार की रात्रि चोरों ने जमकर तांड़व मचाया. चोरों ने चार घरों में निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया. बाउंड्री के सहारे घर में दाखिल हुए चोरों ने एक-एक कर चारों घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों सबसे पहले रामाकांत […]
भीम राय के घर लड़की की शादी के लिए गहना कोलकाता से बनकर आया था तथा 50 हजार नकद कपड़े की चोरी हुई है. जबकि मोखतार राय के घर से 30 हजार नकद पांच थान गहना व कपड़े की चोरी हुई है.
अन्य दो घरों से अटैची में रखे कीमती कपड़े गहने की चोरी हुई है. जब भरत राय का लड़का पढ़ने के लिए जगा तो चोरी होने की जानकारी हुई. चोरी की घटना को अंजाम दे चोर बगल के बंसवारी तथा खेत में बक्से तथा अटैची को ले जाकर तोड़ कर उसमें रखे कीमती सामान को लेकर चले गये है. घटना की सूचना पुलिस को दिया गया. पुलिस ने पहुंच कर तहकीकात की.
उचक्कों ने वृद्ध के झोले से उड़ाये 45 हजार रुपये
महाराजगंज. गुरुवार को 12 बजे दिन में शहर के बाटा मोड़ के पास से छठ पूजा का समान खरीद रहे वृद्ध से उचक्कों ने 45 हजार रुपये उड़ा लिये. घटना की सूचना पाकर महाराजगंज थाना पुलिस हरकत में आ गयी. बताया जाता है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के कोइरीगांव गांव निवासी स्व जलेश्वर सिंह का पुत्र रामानंद सिंह महाराजगंज स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर बाटा मोड़ की एक दुकान से सामान खरीद रहे थे.
बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक अचानक से वृद्ध के हाथ से पैसे का झोला छीन कर फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर महाराजगंज थाना पुलिस शहर के चौराहों पर वाहन जांच का बैरियर लगा कर जांच में जुट गयी है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं थी. वहीं महाराजगंज के सीओ योगेश दास भी डीएम के आदेश पर वाहनों की जांच में लगे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement