सीवान : सोमवार को सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में रामनवमी पर्व को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में निकलने वाले रामनवमी जुलूस को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में सदर एसडीओ संजीव कुमार, एएसपी कांतेश मिश्रा सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. एसडीओ संजीव कुमार ने कहा कि जुलूस निकालने वाले मार्ग की जल्द से जल्द मरम्मत करायी जायेगी ताकि किसी तरह की परेशानी श्रद्धालुओं को नहीं हो सके. इसके अलावा जो भी बिजली के तार जर्जर हो गये है या नीचे आ गये है. उसके बिजली के माध्यम से ठीक कराया जायेगा.
Advertisement
रामनवमी जुलूस को ले प्रशासन सख्त, सदर एसडीओ कार्यालय में शांति समिति की बैठक आयोजित
सीवान : सोमवार को सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में रामनवमी पर्व को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में निकलने वाले रामनवमी जुलूस को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में सदर एसडीओ संजीव कुमार, एएसपी कांतेश मिश्रा सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. एसडीओ […]
इसके अलावा साफ-सफाई को लेकर नगर पर्षद को निर्देश दिया जायेगा कि शहर में सफाई कराएं. बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि आचार संहिता के मद्देनजर कोई भी राजनीतिक गतिविधि नहीं होगी यदि ऐसा पाया जाता है तो दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी. मौके पर सदर सीओ श्यामाकांत प्रसाद, बीडीओ सदर रमेंद्र कुमार, सुधीर जायसवाल, श्रीनिवास यादव, प्रमिल कुमार गोप सहित अन्य लोग मौजूद रहें. वहीं दूसरी ओर शहर के गांधी मैदान में श्रीराम जन्म महोत्सव समिति द्वारा आयोजित हो रहे पूजा को लेकर भी तैयारी समिति द्वारा शुरू कर दी गयी है.
यहां छह अप्रैल से भगवान श्रीराम की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जायेगी. जहां काफी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन पूजा-अर्चना करने पहुंचते है. इसको लेकर मंच और पंडाल बनाने का कार्य चल रहा है साथ ही प्रचार-प्रसार में समिति के सदस्यों की टीम जुटी है.
रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा
बड़हरिया. प्रखंड मुख्यालय के रामजानकी मठ परिसर में श्री रामजन्मोत्सव को लेकर महंत श्रीभगवान दास की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी.
यह शोभायात्रा बड़हरिया मठ प्रांगण ब्लॉक मोड़ होते हुए यमुनागढ़ तक जायेगी. यमुनागढ़ से पुनः शोभायात्रा थाना चौक होते हुए खानपुर शिवमंदिर तक जायेगी और खानपुर से पुनः बड़हरिया मठ पर वापस आ जायेगी. इस मौके पर मठ परिसर में प्रसाद वितरण होगा. श्रीराजन्मोत्सव को लेकर एक समिति का गठन किया.
इसके तहत महंत श्रीभगवान दास को अध्यक्ष, राजू कुमार साह को सचिव, अक्षय सिंह व राजकिशोर को उपाध्यक्ष, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष व टुनटुन यादव को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया. इस मौके पर अनुरंजन मिश्र, प्रदीप सिंह, सुधीर सिंह, भानु प्रताप, अजित कुमार, संजील कुमार, चंदन कुमार, अभिषेक कुमार, जितेंद्र कुमार, बिट्टू गिरि सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement