सीवान : होली नजदीक आने व शराब कारोबारियों की सरगर्मी को देखते हुए पुलिस भी सक्रिय हो गयी है. तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस घरों तथा दुकानों में डॉग स्क्वायड टीम से जांच करा रही है. गुरुवार को शहर के सभी मोहल्लों में एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर एएसपी कांतेश मिश्र के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. शहर के फतेपुर दुर्गा मंदिर रोड में तीन घरों में बारी बारी से छापेमारी की गयी.
Advertisement
डॉग स्क्वायड ने की घरों में शराब की जांच
सीवान : होली नजदीक आने व शराब कारोबारियों की सरगर्मी को देखते हुए पुलिस भी सक्रिय हो गयी है. तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस घरों तथा दुकानों में डॉग स्क्वायड टीम से जांच करा रही है. गुरुवार को शहर के सभी मोहल्लों में एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर एएसपी कांतेश मिश्र […]
वही स्टेशन रोड स्थित फल दुकान, सभी होटलों व अन्य मकानों में छपरा से आये डॉग स्क्वायड के सिपाही रैंक के खोजी कुत्ता लाली द्वारा जांच करायी गयी. इसे देख शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है. हालांकि छापेमारी के दौरान पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा.
इससे पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा. छापेमारी में डॉग स्क्वायड के दो सिपाही मुकलेश कुमार व मनीष कुमार सहित नगर थानाध्यक्ष जय प्रकाश पंडित, महादेवा ओपी थानाध्यक्ष पंकज ठाकुर, सराय ओपी प्रभारी कुमार वैभव अपने दलबल के साथ मौजूद थे.
जलालपुर मठिया से शराब बरामद, दो गिरफ्तार : दरौंदा. होली की पूर्व पुलिस ने थाना क्षेत्र के जलालपुर मठिया गांव में गुप्त सूचना पर बुधवार की रात छापेमारी कर 180 एमएल का 294 बोतल विदेशी शराब के साथ दो विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया.
पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि शराब की सूचना मिलने पर जलालपुर मठिया निवासी अनिरुद्ध गिरि के घर में छापेमारी की गयी. पुलिस ने दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया.
जिससे अनिरुद्ध गिरि के पुत्र जयप्रकाश गिरि और बनारस गिरि के पुत्र नंदलाल गिरि को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब कारोबारियों के घर से 180 एमएल का 294 बोतल विदेशी शराब बरामद किया.
नौ दिनों की सख्ती के बावजूद जारी है शराब की आवाजाही
सीवान : होली नजदीक आते ही सख्ती से लागू करने को ले सरकार ने उत्पाद अधिनियम में संशोधन करते हुए अधिनियम को और सख्त कर दिया है. शराब बेचने, शराब पीने व शराब का निर्माण करने पर पूर्ण प्रतिबंध है. सरकार के प्रयास के बावजूद पड़ोसी राज्य के कारण सूबे में पूर्ण शराबबंदी सफल होता नहीं दिख रहा.
यूपी के सीमावर्ती एरिया से ले जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रोजाना शराब पकड़ा रही है. उदाहरण के तौर बीते नौ दिनों पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में करीब 6 हजार लीटर शराब पुलिस ने जब्त की है. वहीं गुठनी थाने से एक क्विंटल 41 किलो गांजा ट्रक से जब्त किया था. पुलिस ने शराब व गांजा बरामदगी मामले में करीब पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया था.
इसके बाद कोई भी ऐसा दिन नहीं जब शराब की बरामदगी अथवा शराबी की गिरफ्तारी न होती हो. बुधवार को भी जिले में करीब 11 लाख की शराब बरामद हुयी है. वहीं कई थाना क्षेत्रों में शराब कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा. जैसे-जैसे होली का पर्व नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे शराब कारोबारियों द्वारा शराब की खेप मंगायी जा रही है.
117 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार
सीवान. मुफस्सिल थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान सुदर्शन चौक से एक मार्शल से वाहन चेकिंग के दौरान 117 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए वाहन को जब्त कर लिया. पुलिस को चकमा दे शराब तस्कर भागने लगा.पैसा बल के सहयोग से तस्कर को पकड़ लिया गया. शराब तस्कर की पहचान अंगौता निवासी राजन पाठक के पुत्र नीतीश पाठक के रूप में की गयी.
उत्पाद विभाग की छापेमारी में दो पेटी शराब जब्त
हुसैनगंज. थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में उत्पाद विभाग ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. मालूम हो कि उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन को प्रतापपुर गांव स्थित एक मकान में शराब होने की सूचना मिली थी. उनके निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक मकान में छापेमारी कर दो कार्टून शराब बरामद कर जब्त कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement