8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार में लदी एक बकरी भी मरी, अन्य दो युवक भी हुए घायल

बसंतपुर : स्टेट हाइवे 73 पर बुधवार की सुबह लगभग चार बजे सीवान की तरफ से आ रही महिंद्रा केयूवी कार शहरकोला बाजार में अनियंत्रित होकर जामुन के पेड़ से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के पड़खचे उड़ गये. घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं कार में […]

बसंतपुर : स्टेट हाइवे 73 पर बुधवार की सुबह लगभग चार बजे सीवान की तरफ से आ रही महिंद्रा केयूवी कार शहरकोला बाजार में अनियंत्रित होकर जामुन के पेड़ से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के पड़खचे उड़ गये. घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं कार में सवार अन्य दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गये.
इस हादसे में कार में लदी एक बकरी भी मर गयी. सूचना मिलते ही बसंतपुर थाने में तैनात एसआइ अखिलेश कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक व दोनों घायलों को बसंतपुर पीएचसी लाया गया, जहां दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीवान रेफर कर दिया गया.
मृतक पटना एयरपोर्ट थाने के खाजपुरा के स्व. मो इस्लाम का पुत्र शहजाद आलम (26) बताया जाता है. वहीं घटना में घायल कार सवार खाजपुरा के ही अर्जुन मालाकार के पुत्र रितेश कुमार (24) व मो यूनुस के पुत्र अरशद आजम बताये जाते हैं. पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है.
सूचना पर पहुंचे मृतक के भाई मो अनवर व मो हसनैन के साथ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शादी समारोह से लौट रहे थे सभी
कार से तीनों युवक सीवान के महम्मदपुर में शादी समारोह में मंगलवार को आये थे. लौटने के दौरान कार चालक ने चार बकरियां खरीद लीं व भोर में पटना के लिए निकल पड़े.
अभी स्टेट हाइवे 73 पर शहरकोला पहुंचे की सामने से आ रहे ट्रक को देख उनका संतुलन बिगड़ गया व कार पेड़ से टकरा गयी जिससे चालक व एक बकरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
वहीं कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके से तीन अन्य बकरियां गायब बतायी जाती हैं. वहीं घायल रितेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम मृतक शहजाद आलम ने सीवान जिले में शादी में चलने की बात कह कर मुझे व घायल अरशद को भी साथ ले लिया.
लौटने के दौरान एक चारमुहानी पर कार खड़ी कर चालक बकरी खरीदने की बात कह कर गया. लौटने पर उसने चार बकरी खरीदने की बात कही. बकरी को कार में रखकर हमलोग निकल पड़े, तभी शहरकोला में दुर्घटना हो गयी.
वहीं घटनास्थल पर लोग दबी जुबान बकरी चोरी की बात भी कह रहे थे, जिसे घायलों ने गलत बताया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार BR-01 PH, 5938 को अपने कब्जे में ले लिया है. थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया की मृतक के परिजनों ने अभी कोई आवेदन नहीं दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें