सीवान : सीवान जिले में एमडीआर टीबी मरीजों के इलाज के लिए डीआर टीबी सेंटर खोलने की योजना विभाग के कार्यालयों के फाइलों में दबी पड़ी है. करीब दो साल पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीवान में एमडीआर टीबी मरीजों के इलाज के लिए डीआर टीबी सेंटर खोलने का प्रस्ताव भेजा गया था. लेकिन स्थानीय स्तर पर अधिकारियों द्वारा रुचि नहीं लिये जाने से माला लटका है.
Advertisement
सीवान : फाइलों में दबी एमडीआर टीबी सेंटर खोलने की योजना
सीवान : सीवान जिले में एमडीआर टीबी मरीजों के इलाज के लिए डीआर टीबी सेंटर खोलने की योजना विभाग के कार्यालयों के फाइलों में दबी पड़ी है. करीब दो साल पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीवान में एमडीआर टीबी मरीजों के इलाज के लिए डीआर टीबी सेंटर खोलने का प्रस्ताव भेजा गया था. लेकिन स्थानीय स्तर […]
जनवरी माह में यक्ष्मा विभाग के अधिकारियों ने भवन प्रमंडल सीवान के कार्यपालक अभियंता को पत्र देकर यक्ष्मा विभाग के दो कमरों का मरम्मत कराने का कहा. विभाग के पास सिविल मद में करीब सात लाख 85 हजार रुपये है. जो खर्च नहीं होने पर वापस चली गयी. इधर कुछ दिनों पूर्व भवन प्रमंडल सीवान के कार्यपालक अभियंता ने पत्र लिखकर बताया है कि स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के भवनों का अनुश्रवण व मरम्मत उनके विभाग द्वारा नहीं होगा.
129 मरीज है एमडीआर टीबी के सीवान जिले में : स्वास्थ्य विभाग की योजना है कि 2025 तक पूरे राज्य में टीबी बीमारी को पूर्ण रूप से नियंत्रित कर दिया जाये तथा उपचार के बिना किसी टीबी मरीज की मौत नहीं हो.
इसी उदेश्य से एमडीआर टीबी सेंटर सीवान में खोलने का विभाग ने योजना बनायी. सीवान जिले में अभी करीब 129 एमडीआर टीबी के मरीज हैं. डीआर टीबी सेंटर खुल जाने के बाद मरीजों को इस परेशानी से राहत मिलेगी. टीबी मरीजों की संख्या अधिक देखते हुए विभाग ने सीवान में एक और सीबीनेट मशीन लगाने की योजना बनायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement