31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात चंदन सिंह को भेजा गया भागलपुर जेल

मुजफ्फरपुर/सीवान : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद सीवान के कुख्यात अपराधी चंदन कुमार सिंह को कारा प्रशासन ने सोमवार की देर रात विशेष सुरक्षा व्यवस्था में भागलपुर विशेष कारा भेज दिया है. जेल आइजी के आदेश पर कारा प्रशासन ने यह कार्रवाई की है. सीवान के डीएम व एसएसपी ने जेल आइजी को […]

मुजफ्फरपुर/सीवान : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद सीवान के कुख्यात अपराधी चंदन कुमार सिंह को कारा प्रशासन ने सोमवार की देर रात विशेष सुरक्षा व्यवस्था में भागलपुर विशेष कारा भेज दिया है. जेल आइजी के आदेश पर कारा प्रशासन ने यह कार्रवाई की है. सीवान के डीएम व एसएसपी ने जेल आइजी को पत्र लिख कर चंदन को भागलपुर जेल स्थानांतरित किये जाने का अनुरोध किया था. जेल में बंद चंदन सिंह मोबाइल और वाट्सऐप के जरिये अपने गिरोह को संचालित कर रहा था.

शहीद खुदीराम केंद्रीय कारा में बंद चंदन सिंह मोबाइल के जरिये अपने शागिर्दों के माध्यम से जिले के व्यवसायियों, डॉक्टर, इंजीनियर व कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदारों से रंगदारी वसूल रहा था. रंगदारी देने से इन्कार करने पर नौ दिसंबर को पचरुखी थाने के पड़ौली नहर में कंस्ट्रक्शन कंपनी के पेटी कांट्रेक्टर सुमित तिवारी की हत्या करवा दी. चंदन ने उनसे 28 नवंबर 2018 को 20 लाख की लेवी मांगी थी. लेकिन जब राशि नहीं मिली तो शागिर्दों से उनकी हत्या करा दी.

इससे जिले में दहशत व्याप्त हो गया. हत्याकांड में शामिल उसके शागिर्द दरौंदा थाना क्षेत्र के धानाडीह निवासी विनोद सिंह, एमएचनगर थाना क्षेत्र डिब्बी निवासी अमित सिंह, सिसवन थाना क्षेत्र बखरी निवासी मन्नू सिंह उर्फ अभिमंयु सिंह,पचरुखी थाना क्षेत्र के आलापुर निवासी नीरज सिंह, दारौंदा थाना क्षेत्र सेमरा निवासी कल्लू उर्फ घंटी के गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा हुआ. इसके बाद सीवान के डीएम व एसएसपी ने उसके भागलपुर विशेष कारा भेजने की अनुशंसा जेल आइजी से किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें