सीवान : माता-पिता सहित अन्य अभिभावक बाइक चलाते समय हेलमेट पहनेंगे और चार पहिया चलाते हुए सीट बेल्ट लगायेंगे. ऐसा सिर्फ कहने से नहीं होगा. इसके लिए अभिभावकों को हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की लिखित घोषणा करनी होगी. माता-पिता के हस्ताक्षर से जारी घोषणापत्र को बच्चे अपने-अपने विद्यालय में जमा करेंगे. इसमें सरकारी […]
सीवान : माता-पिता सहित अन्य अभिभावक बाइक चलाते समय हेलमेट पहनेंगे और चार पहिया चलाते हुए सीट बेल्ट लगायेंगे. ऐसा सिर्फ कहने से नहीं होगा. इसके लिए अभिभावकों को हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की लिखित घोषणा करनी होगी. माता-पिता के हस्ताक्षर से जारी घोषणापत्र को बच्चे अपने-अपने विद्यालय में जमा करेंगे.
इसमें सरकारी व गैर सरकारी सभी विद्यालय के बच्चें हिस्सा लेंगे. चार फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान इस तरह की पहल जिले में पहली बार की जा रही है. साथ ही रक्तदान करने वाले को भी सम्मानित किये जाने की योजना बनायी गयीं है. परिवहन विभाग के राज्य परिवहन आयुक्त ने इसको लेकर सभी जिलाधिकारी को पत्र भेजा है.
उन्होंने कहा है कि छात्र भी खुद के लिए भी इस तरह की घोषणापत्र लिखकर जमा करें. परिवार व समाज के लोगों को भी परिवहन नियम को ले छात्र जागरूक करने का कार्य करेंगे. इस बार का सड़क सुरक्षा सप्ताह सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर आधारित है.
सीवान माता-पिता सहित अन्य अभिभावक बाइक चलाते समय हेलमेट पहनेंगे और चार पहिया चलाते हुए सीट बेल्ट लगायेंगे. ऐसा सिर्फ कहने से नहीं होगा. इसके लिए अभिभावकों को हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की लिखित घोषणा करनी होगी. माता-पिता के हस्ताक्षर से जारी घोषणापत्र को बच्चे अपने-अपने विद्यालय में जमा करेंगे. इसमें सरकारी व गैर सरकारी सभी विद्यालय के बच्चें हिस्सा लेंगे. चार फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान इस तरह की पहल जिले में पहली बार की जा रही है.
साथ ही रक्तदान करने वाले को भी सम्मानित किये जाने की योजना बनायी गयीं है. परिवहन विभाग के राज्य परिवहन आयुक्त ने इसको लेकर सभी जिलाधिकारी को पत्र भेजा है. उन्होंने कहा है कि छात्र भी खुद के लिए भी इस तरह की घोषणापत्र लिखकर जमा करें. परिवार व समाज के लोगों को भी परिवहन नियम को ले छात्र जागरूक करने का कार्य करेंगे. इस बार का सड़क सुरक्षा सप्ताह सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर आधारित है.
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर आधारित है सड़क सुरक्षा सप्ताह
रक्तदान शिविर का भी होगा आयोजन, दस बार से अधिक रक्तदान करने वालों किया जायेगा सम्मानित
कॉलेज के छात्र खुद के लिए जमा करेंगे घोषणापत्र, स्कूली बच्चे माता-पिता का जमा करेंगे घोषणापत्र