सिसवन (सीवान) : ओपी थाना में पदस्थापित चार होमगार्ड जवानों को सीवान पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा ने सस्पेंड कर दिया है. इन होमगार्डों पर चैनपुर बाजार स्थित आंबेडकर चौक के समीप बालू लदे ट्रक के ड्राइवर से अवैध वसूली का आरोप है. बताया जा रहा है कि अवैध वसूली करते हुए स्थानीय युवकों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था.
पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए चारों को सस्पेंड कर दिया. इसमें बटेश्वर यादव, छठू यादव, शंभु तिवारी व पारसनाथ तिवारी शामिल हैं. पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि चैनपुर ओपी में तैनात पुलिसकर्मी बंगरे के बारी गांव व आंबेडकर चौक के समीप रोजाना सुबह डोरीगंज से बालू लाद लौट रहे ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते हैं.
इसके चलते रोज सुबह यहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी. इससे आजिज आकर कुछ स्थानीय युवकों ने होमगार्डों का वसूली करते वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जब इसकी जानकारी एसपी नवीन चंद्र झा को हुई तो उन्होंने आरोपितों को निलंबित कर दिया.