सीवान : बिहारके सीवान में तरवाराके जीबी नगर थाना क्षेत्र के चाड़ी गांव में शराब पीकर अपने घर में परिजनों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करना उस समय हीरालाल यादव को महंगा पड़ गया. जब उसके पुत्र गुड्डू यादव ने तंग आकर इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को देकर शराब के नशे में गिरफ्तार करवा दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल जांच करवाते हुए पुत्र गुड्डू यादव के बयान पर हीरालाल यादव को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. दर्ज प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया है कि मेरे पिता हीरालाल यादव शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचे व हम लोगों के साथ गाली-गलौज मारपीट करने लगे. समझाने पर भी कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे व घर में तोड़-फोड़ करते हुए मारपीट करने लगे. जिससे घर के सभी लोग तबाह हो गये. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराबी को मेडिकल जांच के बाद गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.
गौर हो कि बिहार में शराब बंदी कानून के लागू होने के बाद भी सिकन्दर पुर गाव में बड़े पैमाने पर अबैद शराब की मिनी भठिया चल रही है जहां पर क्षेत्र के शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है और शराबी शराब पी कर हंगामा व गाली गलौज करते है. जिससे लोगों को काफी परेसानी हो रही है. इस बाबत थानाध्यक्ष का कहना है की शराब की भठियों को ध्वस्त कर बरामद की गयी उपकरण में कारोबारियों की पहचान कर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.