पचरुखी : सीवान जिले के पचरुखी थाने के फलपुरा गांव निवासी और झारखंड के साहिबगंज में पत्थर का व्यवसाय करने वाले भाजपा नेता दिनेश सिंह पटेल की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृत पत्थर व्यवसायी के भाई रवींद्र सिंह पटेल ने बताया कि हमें सूचना मिली है कि साहिबगंज के जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र पांगडो तेतरिया पहाड़ स्थित क्रशर प्लांट पर मेरे भाई अन्य दिनों की तरह मौजूद थे.
उसी दौरान तीन अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. अपराधियों ने जब क्रशर प्लांट में उत्पात मचाया तो मजदूर जान बचा कर इधर-उधर भाग निकले. उन्होंने बताया कि मेरे भाई दिनेश सिंह पटेल व संजय कुमार एक साथ बैठकर प्लांट पर खाना खा रहे थे.
इसी बीच तीन अपराधी आये और दिनेश व संजय के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट के क्रम में दिनेश जमीन पर गिर गये. इसी बीच हमलावरों ने उन पर गोली चला दी. जिस दौरान एक गोली उनको लग गयी और अपराधी भाग निकले. इसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर लेकर गये तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पत्थर व्यवसायी दिनेश सिंह पटेल करीब 15 वर्षों से साहिबंगज में ही भाजपा से जुड़े हुए थे. वह साहिबगंज के कमल टोले में अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे. दिनेश पटेल की दो शादियां हुई थीं. घटना के बाद से दोनों पत्नियों का रो-रोकर बुरा हाल है.
