सीवान:बिहारमें सीवान के जीबीनगर क्षेत्र में दुष्कर्म की घटना का मामला शांत ही हुआ था कि आंदर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीया छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है. गांव के ही दो युवकों ने रास्ते से उठा कर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद धमकी दिया कि अगरकेस करोगी तो तुम्हारी हत्या कर दी जायेगी. डर से छात्रा ने तुरंत प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी.
पीड़ित छात्रा के आवेदन पर घटना के तीन दिन के बाद महिला थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. दर्ज प्राथमिकी में छात्रा ने आरोप लगाया है कि 19 अक्तूबर की रात्रि 11 बजे अपने भाई के साथ नाटक का प्रोग्राम देख कर घर आ रही थी. इसी समय गांव के ही दो युवक राहुल यादव और रोहित यादव ने उसके पकड़ लिया. इसके बाद मुंह दबा कर खेत में लेकर चले गये और उसके साथ दोनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया. विरोध करने पर मारपीट कर धमकी देते हुए कहा कि अगरकेस करोगी की तुम्हारी हत्या कर दी जायेगी.
घटना के बाद छात्रा काफी डरी और सहमी हुई थी. जिसके कारण प्राथमिकी दर्ज कराने में विलंब हो गयी. महिला थाने की पुलिस मामला दर्ज कर दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.