27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबी पति ने पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला, शव को बगीचे में फेंका

सीवान : बिहार के सीवान में दरौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा पश्चिम टोला स्थित बगीचे में मंगलवार की सुबह एक विवाहिता महिला की शव मिलते ही क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. शव उस समय ग्रामीणों ने देखा जब ग्रामीण शौच के लिए घर से चले थे. शव की सूचना मिलते ही बगौरा गांव […]

सीवान : बिहार के सीवान में दरौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा पश्चिम टोला स्थित बगीचे में मंगलवार की सुबह एक विवाहिता महिला की शव मिलते ही क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. शव उस समय ग्रामीणों ने देखा जब ग्रामीण शौच के लिए घर से चले थे. शव की सूचना मिलते ही बगौरा गांव सहित आसपास के गांवों तरह-तरह की चर्चा होने लगी. शव मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी.

सूचना मिलते ही थानाध्याक्ष मनोज कुमार प्रभाकर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव की पहचान बगौरा निवासी रंजीत महतो की पत्नी सुनीता देवी के रूप में की गयी. वहीं ग्रामीण बताते हैं कि रंजीत अपनी पत्नी को शराब के नशे में प्रतिदिन मारपीट करता था और अंततः सोमवार की मौत के घाट उतार दिया. साथ ही साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से गांव के बगीचे में शव को फेंक दिया.

थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि महिला की हत्या घर में कर शव को लाकर बगीचे में फेंक दिया गया हैं. शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया. पुलिस ने रंजीत महतो के घर छापेमारी की. परिजन घर में ताला लगाकर फरार हो गये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई गांव की रहने वाली हैं. मृत महिला के मायके वालों के थाने आने के बाद हत्या की प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. रंजीत ने सात वर्ष पूर्व 2011 में सुनीता से तीसरी शादी की थी. सुनीता का एक बेटा और एक बेटी हैं. जबकि पुलिस पति की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही हैं.

पुलिस अगर चाहती तो बच जा सकती थी सुनीता की जान
दरौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव घटित घटना में पुलिस अगर चाहती तो बच जा सकती थी सुनीता की जान. बताते चलें कि प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी 18 अक्टूबर को बगौरा गांव स्थित पश्चिम काली मंदिर के परिसर में रावण वध का कार्यक्रम चल रहा था. उसी समय मृतका के भाई ने पुलिस को सूचना दी कि मेरी बहन को मेरे शराबी जीजा के द्वारा मारपीट की जा रही हैं, लेकिन पुलिस अगर संज्ञान लेती कही सुनीता की जान बच जा सकती थी, हालांकि पुलिस ने ऐसा नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें