सीवान : बिहार के सीवान जिला के आसांव थान अंतर्गत सकरा गांव में रविवार की रात पति के साथ बाइक से मेला देखने जा रही एक महिला के साथ बाइक पर सवार मनचलों ने पहले छेड़खानी किया. पति द्वारा विरोध करने पर हमलावरों ने पति की जमकर पिटायी कर जख्मी कर दिया. पीछे से दूसरे बाइक से आ रहे चचेरे भाई ने जब अपने घायल भाई को बचाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया. घायलों में अर्कपुर गांव के गार्ड बाबू यादव तथा उसका चचेरा भाई विशेंद्र यादव शामिल है. दोनों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घायल गार्ड बाबू यादव ने बताया कि वह भोजपुरी कलाकार खेसारी यादव के साथ काम करता है. वह छुट्टी में घर आया था. उसने बताया कि वह अपनी पत्नी को मेला दिखाने के लिए बाइक से ले जा रहा था. सकरा गांव के समीप एक बाइक पर सवार दो युवकों ने पहले मेरे बाइक में धक्का मार दिया. उसके बाद छेड़खानी करने लगे. जब उसने बाइक रोक कर विरोध किया तो दोनों ने पकड़कर कर पिटायी शुरू कर दी. इसी दौरान दूसरी बाइक से अपनी पत्नी संग आ रहे चचेरा भाई विशेंद्र यादव ने गाड़ी रोक कर अपने भाई को बचाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.